
Who is Jitendra Bhatawadekar? ड्रीम11 का नया IPL 2025 विज्ञापन लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस ऐड में आमिर खान, रणबीर कपूर, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है एक नाम की – जितेंद्र भटावड़ेकर. वीडियो में आमिर खान और रणबीर कपूर एक-दूसरे से फोन पर अपनी-अपनी टीम्स की ताकत गिना रहे हैं. आमिर कहते हैं, "आमिर 11 में बूम बूम है" जिस पर रणबीर जवाब देते हैं, "रणबीर 11 में हिटमैन है". फिर आमिर अपनी टीम में "रिशु" का नाम लेते हैं, तो रणबीर "श्रेयस" का नाम लेते हैं. आमिर "स्काई" यानी सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम का हिस्सा बताते हैं.
तभी रोहित शर्मा रणबीर के फोन से कहते हैं, "हमारे पास जितेंद्र भटावड़ेकर है." आमिर यह सुनकर चौंक जाते हैं और पूछते हैं, "ये भटावड़ेकर कौन है?" तब रोहित रणबीर से कहते हैं, "आमिर सर को कन्फ्यूज करने के लिए बोल दिया."
जितेंद्र भटावड़ेकर का नाम सुन कन्फ्यूज हुए आमिर खान:
यह मजेदार ऐड क्रिकेट फैंस को खूब गुदगुदा रहा है और लोग सोशल मीडिया पर 'जितेंद्र भटावड़ेकर' को लेकर मीम्स और जोक्स बना रहे हैं. ड्रीम11 का यह विज्ञापन IPL 2025 के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने में पूरी तरह सफल रहा है.