
Mahira Sharma Shuts Down Relationship Rumors: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के अफेयर की खबरें बीते कुछ महीनों से चर्चा में थीं. हालांकि, माहिरा ने अब इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं. 21 मार्च को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, "अफवाहें फैलाना बंद करें, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं."
यह पोस्ट तब आया जब 20 मार्च को माहिरा एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची थीं, जहां पैपराजी ने उनसे आईपीएल 2024 और उनकी पसंदीदा टीम को लेकर सवाल किए. इस दौरान कुछ फोटोग्राफर्स ने उनके और सिराज के रिलेशनशिप पर भी चुटकी ली, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अफवाहें और तेज हो गईं.
सिराज का रिएक्शन
मोहम्मद सिराज ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. 21 मार्च को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा, "मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मुझसे जुड़े सवाल दूसरों से पूछना बंद करें. यह पूरी तरह गलत और आधारहीन है."
कैसे शुरू हुईं अफवाहें?
माहिरा और सिराज की लिंकअप खबरें तब सामने आईं जब रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच करीबी दोस्ती है. ईटाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि वे रिलेशनशिप में हैं लेकिन इसे प्राइवेट रखना चाहते हैं. अफवाहों को तब और हवा मिली जब सिराज ने माहिरा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया और दोनों ने एक-दूसरे को फॉलो किया.
पहले भी कर चुकी हैं इनकार
यह पहली बार नहीं है जब माहिरा ने इन अफवाहों को खारिज किया है. पहले भी एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "कुछ भी नहीं है, मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं." उन्होंने यह भी कहा कि फैंस अक्सर सेलेब्स को किसी के भी साथ जोड़ देते हैं, लेकिन वह इन चीजों को ज्यादा तवज्जो नहीं देतीं.
बिग बॉस 13 से मिली पॉपुलैरिटी
माहिरा शर्मा को बिग बॉस 13 से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो में उनकी और पारस छाबड़ा की जोड़ी खूब सुर्खियों में रही थी. हालांकि, 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.