
कर्नाटक, उडुपी: देश में रोजाना कही न कही पर महिलाओं के साथ मारपीट और उनके उत्पीडन की घटनाएं सामने आती है. ऐसी एक घटना अब कर्नाटक के उडुपी के मालपे पोर्ट से सामने आई है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक महिला को कई लोगों ने घेरा हुआ है और उसे पेड़ से बांधा गया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है. पुरुष उसको थप्पड़ लगा रहे है.
जानकारी के मुताबिक महिला दलित है और उसपर मछली चोरी करने के आरोप में उसके साथ पेड़ से बांधकर मारपीट की गई. घटना 18 मार्च की बताई जा रही है और सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फ़ैल गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @HateDetectors नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Odisha: ओडिशा के बालासोर में महिला आंगनवाड़ी कर्मी को पेड़ से बांधकर पीटा, कई आरोपी गिरफ्तार
महिला को पेड़ से बांधकर पीटा
A disturbing incident of alleged caste-based violence has been reported at #MalpePort, #Udupi, #Karnataka, where a #Dalit woman was reportedly assaulted and tied to a tree after being accused of stealing fish.
The incident, which occurred on March 18th, has ignited widespread… https://t.co/gb6sup20rx pic.twitter.com/lyNUsDznb1
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 20, 2025
क्या है पूरा मामला?
मालपे पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक़ महिला, जिसका नाम सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया है, पर स्थानीय लोगों ने पीड़ित महिला पर मछली चोरी का आरोप लगाया था.आरोप है कि भीड़ ने महिला के साथ बदसलूकी की और उसे एक पेड़ से बांध दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देख सकते है कि लोग महिला से गाली-गलौज और उसके साथ लोग मारपीट कर रहे है.मालपे पुलिस ने इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए लोगों में लक्ष्मीबाई, सुंदर, शिल्पा और एक अज्ञात स्थानीय निवासी शामिल हैं.पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे है.
पुलिस का बयान
इस मामले पर बोलते हुए, एएसपी डॉ. के. एरन ने कहा, 'हमने इस गंभीर घटना का तत्काल संज्ञान लिया है और चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे सीधे हमले में शामिल थे.जांच चल रही है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सभी जिम्मेदार लोगों को कानून की पूरी सीमा के तहत जवाबदेह ठहराया जाए.