
Google Doodle For IPL 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज आज शाम को हो जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के ऊपर अगला 2 महिना खास होने वाला हैं. इस ऐतिहासिक मौके को खास बनाते हुए दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी अपनी अनोखी पहल दिखाई है. गूगल ने क्रिकेट-थीम वाला डूडल बनाकर आईपीएल 2025 की शुरुआत का जश्न मनाया. आईपीएल 2025 के इस सीजन में भी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है. वहीं, गूगल के इस स्पेशल डूडल ने इस महासमर की शुरुआत को और भी खास बना दिया है. यह भी पढ़ें: कल से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, पहले टी20 मुकाबले में केकेआर को कांटे की टक्कर देने उतरेगी आरसीबी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
गूगल के होम पेज पर गूगल डूडल
गूगल का यह डूडल खास तौर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बनाया गया है, जिसमें गूगल के लोगो में क्रिकेट बॉल को भी शामिल किया गया है. इस अनोखे डूडल ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर लिया है, और क्रिकेट प्रशंसक इसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं.
गूगल डूडल अक्सर किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति, घटना या खास मौके को समर्पित होता है, और इस बार आईपीएल 2025 की धूम में इसे क्रिकेट थीम के साथ पेश किया गया. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित क्रिकेट लीग में से एक है, जिसमें दुनिया भर के बेहतरीन क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं.