
तेहरान: ईरान के इस्फहान प्रांत के नतान्ज इलाके में शुक्रवार को रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. यह इलाका इसलिए अहम है क्योंकि यहीं पर ईरान का एक प्रमुख परमाणु संयंत्र स्थित है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह झटका संयंत्र के कितने करीब आया और क्या इससे किसी प्रकार का नुकसान हुआ है. नातांज क्षेत्र ईरान के प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों में से एक है, जिससे इस भूकंप को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस भूकंप के चलते कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
परमाणु संयंत्र को नुकसान?
अभी तक नतान्ज परमाणु केंद्र को कोई क्षति पहुंची है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नतान्ज परमाणु संयंत्र ईरान के सबसे महत्वपूर्ण परमाणु कार्यक्रमों में से एक है. यह संयंत्र कई बार पश्चिमी देशों और ईरान के बीच विवाद का कारण बन चुका है. 2021 में इस जगह पर एक बड़ा हमला हुआ था, जिसका आरोप ईरान ने इजरायल पर लगाया था.