VIDEO: उदयपुर में युवक ने बाइक से कुत्ते को घसीटा, महिला की फटकार के बाद मांगी माफी, वीडियो वायरल

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने कुत्ते को चेन से बांधकर बाइक से घसीटा. यह घटना शुक्रवार को बालिचा इलाके में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता संघर्ष कर रहा था और उसके पंजों से खून निकल रहा था. सड़क पर भी खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे.

घटना के दौरान, एक महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उस युवक को रोका और उसे फटकार लगाई. वीडियो में महिला को यह कहते सुना जा सकता है, "आप पागल हो क्या? आप जानवर हो गए?" इस पूरे वाकये को महिला के बेटे ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया. इसके बाद युवक ने तुरंत कुत्ते को चेन से मुक्त किया और उसे गोद में उठाकर वहां से चला गया. इस दौरान युवक ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी.

यह घटना गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला और उसके बेटे की जमकर सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "इस महिला और उसके बेटे के लिए सम्मान... कर्म इंतजार कर रहा है." वहीं, कई यूजर्स ने उस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

इस मामले में राजस्थान पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, युवक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.