World Water Day 2025 Valuable Quotes: ‘विश्व जल दिवस’ पर ये उपयोगी कोट्स भेजकर निभाएं जल-संरक्षण का दायित्व
विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

World Water Day 2025 Valuable Quotes in Hindi: जल एवं उसकी स्वच्छता संकट से निपटने हेतु हर वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र इस अवसर पर हर साल जल और स्वच्छता पर अपनी रिपोर्ट जारी करता है. गौरतलब है कि ग्लेशियर, पर्वतीय अपवाह और बर्फ पिघलने से लगभग दो अरब लोगों को पीने, कृषि और ऊर्जा उत्पादन के लिए पानी मिलता है. विश्व जल दिवस का मूलभूत उद्देश्य ग्लेशियरों के पिघलने से उत्पन्न चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, और वैश्विक समुदाय से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और ग्लेशियरों के सिकुड़ने और जल-प्रवाह में अनिश्चितताओं के अनुकूल स्थानीय नीति को लागू करने का आह्वान करना है. पर्यावरण अनियमितता, जल-दुरुपयोग तथा निरंतर बढ़ती जनसंख्या जैसी समस्याओं को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र भविष्य में भारी जल-संकट का इशारा कई बार कर चुका है. ऐसे में जल संरक्षण के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए लोगों को उपयोगी संदेश भेजकर विश्व जल दिवस सेलिब्रेशन मनाना चाहिए.

विश्व जल दिवस के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और करीबियों को जल के महत्व और जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर सकते हैं. इसके साथ ही विश्व जल दिवस के इन उपयोगी कोट्स को उनके साथ शेयर करके इस दिन को खास बनाने के साथ-साथ जल संरक्षण के प्रति अपने दायित्व को भी निभा सकते हैं.

1- ‘जल ही जीवन है और स्वच्छ जल ही स्वास्थ्य है.’

-ऑड्रे हेपबर्न

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

2- ‘जल की देखभाल करना हम सभी की देखभाल करना है.’

-धर्म ट्रेल्स

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

 3- ‘पृथ्वी, वायु, भूमि और जल हमारे पूर्वजों से विरासत में नहीं मिले हैं, बल्कि हमारे बच्चों से उधार लिए गए हैं, इसलिए हमें उन्हें कम से कम वैसे ही सौंपना चाहिए, जैसे हमें सौंपा गया था.’

-महात्मा गांधी

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

4- ‘जल ही प्रकृति की प्रेरक शक्ति है, जल का संरक्षण करें.’

-लियोनार्डो दा विंची

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

5- ‘नदियों में, जिस पानी को आप छूते हैं, वह जो बीत चुका है, उसका अंतिम और जो आने वाला है उसका पहला है. ऐसा ही वर्तमान समय के साथ भी है.’

- लियोनार्डो दा विंची

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

6- ‘जल ही जीवन है, और स्वच्छ जल का अर्थ है स्वास्थ्य.’

-ऑड्रे हेपबर्न

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

7- ‘नदी एक सुविधा से कहीं बढ़कर है, यह एक खजाना है.’

-जस्टिस ओलिवर वेंडेल होम्स

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

8- ‘हजारों लोग बिना प्यार के रह चुके हैं, लेकिन एक भी व्यक्ति पानी के बिना नहीं रह पाया.’

-डब्ल्यू.एच. ऑडेन

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

9- ‘पानी ही जीवन है, और स्वच्छ पानी ही स्वास्थ्य है.’

-ऑड्रे हेपबर्न

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

10- ‘हम भूल जाते हैं कि जल चक्र और जीवन चक्र एक ही हैं.’

-जैक्स कॉस्ट्यू

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

11- ‘पानी नहीं, तो जीवन नहीं। नीला नहीं, हरा नहीं.’

-सिल्विया ए. अर्ल

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

12- ‘पानी सभी प्रकृति की प्रेरक शक्ति है.’

-लियोनार्डो दा विंची

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

13- ‘इक्कीसवीं सदी के युद्ध पानी के लिए लड़े जाएंगे.’

-इस्माइल सेरागेल्डिन

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

14- ‘स्वच्छ जल तक पहुँच एक मानव अधिकार है, विशेषाधिकार नहीं.’

-बान की मून

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

15- ‘पृथ्वी के दो-तिहाई हिस्से में पानी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे बर्बाद कर सकते हैं.’

विश्व जल दिवस 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर जल दिवस मनाने की शुरुआत साल 1993 में हुई थी. वैसे तो दुनिया का 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा हुआ है, लेकिन महज तीन फीसदी जल ही पीने लायक है. पूरी दुनिया सिर्फ 3 फीसदी पानी पर ही जीवित है. जल संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक साल में इस्तेमाल किए जाने वाले जल की शुद्ध मात्रा तकरीबन 1,121 बिलियन क्यूबिक मीटर है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है और ऐसे कई राज्य हैं, जो भूजल की कमी के संकट से जूझ रहे हैं.