
पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" (IGL) को लेकर उठे विवाद में कई कंटेंट क्रिएटर्स की मुश्किलें बढ़ गई थीं. इस विवाद में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, शो के होस्ट समय रैना और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखिजा भी शामिल थीं. मामला धीरे-धीरे शांत हो रहा था, लेकिन अब अपूर्वा मुखिजा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.
अपूर्वा मुखिजा हाल ही में पॉप स्टार सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, लेकिन उनका वहां का व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आया. एक रेडिट यूजर ने अपूर्वा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ज़ोर-ज़ोर से गाने गाती और नाचती हुई दिख रही हैं. इतना ही नहीं, वह बार-बार अपने फोन का फ्लैशलाइट ऑन करके वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं, जिससे अन्य दर्शकों को दिक्कत हो रही थी.
पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में हंगामा
Apoorva spotted causing trouble at Sabrina Carpenter’s concert in Paris
सुरक्षा गार्ड्स को करना पड़ा दखल
रिपोर्ट के अनुसार, जब कुछ दर्शकों ने उनसे धीरे बोलने और फ्लैशलाइट बंद करने का अनुरोध किया, तो अपूर्वा भड़क गईं. बताया जा रहा है कि उन्होंने गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया और किसी को मारने की कोशिश भी की. मामला बढ़ने पर सुरक्षा गार्ड्स को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें अपनी सीट पर वापस भेज दिया गया.
नेटिज़न्स की तीखी प्रतिक्रिया
अपूर्वा के इस व्यवहार पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराजगी जताई. एक यूज़र ने लिखा, "इन्होंने IGL विवाद में जो समर्थन पाया, वह बेकार गया. अब ये देश की छवि खराब कर रही हैं." वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "ट्रैश बिहेवियर हमेशा की तरह! अब देखना होगा कि पीआर टीम इसे किस तरह बचाने की कोशिश करती है."
अपूर्वा मुखिजा हाल ही में पॉप स्टार सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, लेकिन उनका वहां का व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आया. एक रेडिट यूजर ने अपूर्वा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ज़ोर-ज़ोर से गाने गाती और नाचती हुई दिख रही हैं. इतना ही नहीं, वह बार-बार अपने फोन का फ्लैशलाइट ऑन करके वीडियो रिकॉर्ड कर रही थीं, जिससे अन्य दर्शकों को दिक्कत हो रही थी.
पेरिस में सबरीना कारपेंटर के कॉन्सर्ट में हंगामा
सुरक्षा गार्ड्स को करना पड़ा दखल
रिपोर्ट के अनुसार, जब कुछ दर्शकों ने उनसे धीरे बोलने और फ्लैशलाइट बंद करने का अनुरोध किया, तो अपूर्वा भड़क गईं. बताया जा रहा है कि उन्होंने गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया और किसी को मारने की कोशिश भी की. मामला बढ़ने पर सुरक्षा गार्ड्स को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें अपनी सीट पर वापस भेज दिया गया.
नेटिज़न्स की तीखी प्रतिक्रिया
अपूर्वा के इस व्यवहार पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराजगी जताई. एक यूज़र ने लिखा, "इन्होंने IGL विवाद में जो समर्थन पाया, वह बेकार गया. अब ये देश की छवि खराब कर रही हैं." वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "ट्रैश बिहेवियर हमेशा की तरह! अब देखना होगा कि पीआर टीम इसे किस तरह बचाने की कोशिश करती है."