Elli AvrRam Reaction: स्वीडिश-ग्रीक एक्ट्रेस ऐली अवराम इन दिनों यूट्यूबर आशीष चंचलानी संग अपने लिंकअप को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच गुरुवार को मुंबई में जब ऐली टी-सीरीज़ ऑफिस पहुंचीं, तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया और इसी दौरान उनसे एक ऐसा सवाल कर दिया, जिससे वह शरमा गईं. वीडियो में ऐली को ब्लैक ब्रालेट, मैचिंग ब्लेज़र और ब्लू डेनिम्स में देखा जा सकता है. उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस और खुली मुस्कान के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिया. लेकिन जब एक फोटोग्राफर ने चुटकी लेते हुए पूछा – "आशीष भैया कैसे हैं?" – तो ऐली झेंप गईं और मुस्कराते हुए बोलीं, "आशीष भैया भी ठीक हैं." इसके बाद फोटोग्राफर ने खुद को सुधारते हुए कहा, "हमारे भैया," जिस पर ऐली ने फिंगर हार्ट बनाकर रिएक्ट किया.
इस प्यारे मोमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी जिसमें वह ऐली को गोद में उठाए नजर आए थे. उन्होंने पोस्ट में सिर्फ लिखा था – “Finally ❤️” – और इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो गईं.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
ऐली अवराम को भारत में पहचान मिली थी ‘बिग बॉस 7’ से. उन्होंने ‘मिक्की वायरस’, ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘नाम शबाना’ और ‘गुडबाय’ जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वह तमिल फिल्म ‘Conjuring Kannappan’ और मराठी फिल्म ‘Ilu Ilu 1998’ में नजर आई थीं. इसके अलावा, इस साल वह ‘Be Happy’ में अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही के साथ कैमियो करती दिखी थीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऐली और आशीष इस रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे या ये सिर्फ एक दोस्ताना मज़ाक है. फिलहाल तो फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है.













QuickLY