Elli AvrRam Bold Photoshoot: एली अवराम ने शेयर की हॉट तस्वीरें, लेदर जैकेट में दिखा ग्लैमरस अंदाज़ (View Pics)
Elli AvrRam (Photo Credits: Instagram)

Elli AvrRam Bold Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम ने अपने नए फोटोशूट की बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. लेदर जैकेट में उनका यह ग्लैमरस अंदाज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एली ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "Grr 🐯" जो उनकी इस दमदार और सिज़लिंग पर्सनालिटी को बखूबी दर्शाता है. फोटोशूट में एली ने मरून कलर की स्टाइलिश लेदर जैकेट पहनी है, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस और एलिगेंस साफ झलक रहा है. ओपन हेयर, स्मोकी आई मेकअप और गोल्डन इयररिंग्स ने उनके लुक को और भी एट्रैक्टिव बना दिया है. फोटोज़ में उनका पोज़ और एक्सप्रेशन फैंस को दीवाना बना रहा है.

एली अवराम का यह फोटोशूट इस बात का सबूत है कि वह सिर्फ टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन और स्टाइल की क्वीन भी हैं. कुछ ही घंटों में इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, जहां फैंस उन्हें "Stunner" और "Fashion Diva" जैसे कमेंट्स से नवाज़ रहे हैं. एली की यह तस्वीरें एक बार फिर साबित करती हैं कि उनका हर अंदाज़ फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रहता है.

देखें एली अवराम का बोल्ड अंदाज़:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)