Suspicious Drone in Samba: जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को देखे गए संदिग्ध ड्रोन से सुरक्षाबल निपट रहे हैं. सेना ने यह जानकारी दी. सीमा रेखा पर ड्रोन गतिविधि की यह ताजा घटना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र के नाम पहले संबोधन और भारत व पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) की बैठक के कुछ ही घंटों बाद हुई. सेना ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हालात अब शांत हैं। इसने कहा, “फिलहाल दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं मिली है.”
सेना ने इससे पहले कहा था कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इसने कहा, “जम्मू-कश्मीर के सांबा के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं. उनसे निपटा जा रहा है.”
सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए
#IndianArmy has said that no enemy drones are being reported at present. It said the situation is calm and under full control.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 13, 2025
जम्मू के कई इलाकों में हुआ ‘ब्लैकआउट’
स्थिति के मद्देनजर सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू के कई इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर और मंदिर मार्ग की लाइटें बंद कर दी गई हैं.
सेना ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए दोनों पक्षों के बीच 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर सोमवार को विचार-विमर्श किया.
तत्काल उपायों पर विचार जारी
वार्ता में यह भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमा पर और अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY