Delhi-Mumbai Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता में अब तक कोई सुधार नहीं हो पाया है. राजधानी के अधिकांश इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं. इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी रोक लगा दी गई है.
गाज़ीपुर-पटपड़गंज में हवा की गुणवता बिगड़ी
दिल्ली के गाज़ीपुर और NH-24 के पटपड़गंज इलाके से सामने आए वीडियो में जहरीला स्मॉग साफ तौर पर देखा जा सकता है. CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इन इलाकों में AQI 488 तक पहुंच गया है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है. यह भी पढ़े: Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण में सुधार नहीं, कई इलाकों में AQI 400 पार
गाज़ीपुर-पटपड़गंज का हाल
#WATCH दिल्ली | NH-24 के पटपड़गंज इलाके से वीडियो, जहां धुंध की एक परत छाई हुई है।
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 488 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR में… pic.twitter.com/zUsSULnM5V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2025
गाजियाबाद में तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ी
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) | शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ गई है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की जांच
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर GRAP स्टेज-IV लागू होने के बाद ट्रकों और अन्य भारी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके.
मुंबई में भी बिगड़ी हवा की गुणवत्ता
दिल्ली-NCR के साथ-साथ मुंबई में भी हवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है. आज सुबह शहर के कई इलाकों में धुंध की चादर छाई रही. बांद्रा रिक्लेमेशन इलाके से सामने आए वीडियो में धुंध साफ नजर आ रही है. CPCB के अनुसार, मुंबई में AQI 154 दर्ज किया गया है, जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है.
#WATCH | मुंबई, महाराष्ट्र: आज सुबह शहर में धुंध की चादर छाई दिखी। वीडियो बांद्रा रिक्लेमेशन के आस-पास से है।
CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार इलाके के आस-पास AQI 154 है, जिसे 'मध्यम' श्रेणी में रखा गया है। pic.twitter.com/OX4gRbbIPj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2025
विशेषज्ञों की सलाह
विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषित हवा से बचाव के लिए अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचना चाहिए. घर से बाहर जाते समय N95 या N99 मास्क का उपयोग करें. बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का प्रयोग लाभकारी हो सकता है. सुबह-शाम खुले में व्यायाम करने से बचें और खिड़कियां बंद रखें. पर्याप्त पानी पिएं, पौष्टिक आहार लें और धूम्रपान से दूर रहें। आंखों या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.













QuickLY