लोकसभा सीटों के लिहाज से दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां शिवसेना-बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी के लिए अमित शाह और पीएम मोदी ने सूबे में मोर्चा संभाल लिया है तो वहीं शिवसेना की ओर से उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य प्रचार कर रहे हैं. NCP से शरद पवार मैदान में उतरे हैं. लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. शायद यही वजह है कि सूबे में वह शिवसेना के बड़े भाई की भूमिका में नजर आ रही है.
इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ऐसे युवा नेता भी उतरे हैं जिनके इर्द-गिर्द आने वाले समय में महाराष्ट्र के राजनीति घूम सकती है. ये युवा नेता सभी पार्टियों से हैं. आने वाले समय में महाराष्ट्र की सियासत में इन लोगों का दबदबा होने की बात कही जा रही है. आइए नजर डाल लेते हैं ऐसे ही युवा नेताओं पर.
आदित्य ठाकरे:
शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और पार्टी के कार्यकारणी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य इस बार चुनावी मैदान में है. वे दक्षिण मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे हैं. शिवसेना की युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य कुछ साल पहले पार्टी के 'नेता' के रूप में नियुक्त हुए थे और हाल ही में उन्होंने राज्य में 'महा जन आशीर्वाद यात्रा' आयोजित की थी. आदित्य की जीत भी निश्चित मानी जा रही है क्योंकि वर्ली से उन्हें टक्कर देने के लिए कोई भी मजबूत उम्मीदवार नहीं है. वह आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीति में अहम रोल निभा सकते हैं.
यह भी पढ़े: ये हैं सूबे की 5 VIP सीट जहां दिग्गजों की किस्मत है दांव पर
रोहित पवार:
रोहित महाराष्ट्र के सबसे कद्दावर सियासी घराने पवार परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार के पोते हैं. वे अहमदनगर के कर्जत जामखेड सीट से मैदान में है. हाल के दिनों में उन्हें लगातार अपने दादा शरद पवार के साथ सियासी दौरे पर देखा गया है. रोहित पवार का सीधा सामना राज्य के जलसंसाधन मंत्री राम शिंदे के साथ होने वाला है. राम शिंदे बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और अगर ऐसे में रोहित चुनाव जीत जाते हैं तो पार्टी में उनका कद और बढ़ जाएगा.
संदीप क्षीरसागर:
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके की बीड सीट से एनसीपी के टिकट पर संदीप क्षीरसागर अपने चाचा जयदत क्षीरसागर को टक्कर दे रहे हैं. जयदत जो एनसीपी के दिग्गज नेताओं में से एक थे कुछ ही समय पहले शिवसेना में शामिल हुए और उन्हें मंत्री भी बनाया गया. जयदत्त को संदीप कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
धीरज देशमुख:
पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के छोटे बेटे धीरज भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. वह लातूर ग्रामीण सीट से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस पर देशमुख घराने का वर्चस्व रहा है. उनके बड़े भाई अमित भी लातूर शहर से चुनाव लड़ रहे हैं. अगर धीरज और अमित दोनों चुनाव जीतते है तो सूबे की सियासत पर उनकी पकड़ और मजबूत हो जाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी महीने की 21 तारीख को चुनाव होने है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. ऐसा अनुमान है कि दीवाली के बाद नई सरकार बन जाएगी. फ़िलहाल राज्य में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन की सरकार है.