'Kesari Chapter 2' Teaser Out: 'केसरी चैप्टर 2' का अनोखा टीजर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार ने जीवंत किया जलियांवाला बाग का दर्द (Watch Video)
Kesari Chapter 2, Dharma Production (Photo Credits: Youtube)

'Kesari Chapter 2' Teaser Out: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से भरपूर फिल्म लेकर आ रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, और इसमें अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म के टीज़र की शुरुआत बेहद अनोखे अंदाज में होती है. पहले 30 सेकंड तक सिर्फ ऑडियो चलता है, जिसमें गोलियों की आवाजें, चीखें और बढ़ता तनाव दर्शकों को झकझोर कर रख देता है. इस अनसुने अंदाज में पेश किया गया टीज़र बिना किसी दृश्य के ही जलियांवाला बाग हत्याकांड की विभीषिका को महसूस करवा देता है. Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट फाइनल, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक!

अक्षय कुमार इस फिल्म में सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रमुख वकील थे. फिल्म का टीज़र एक जबरदस्त डायलॉग के साथ खत्म होता है: "मत भूलो कि तुम अभी भी ब्रिटिश साम्राज्य के गुलाम हो." यह फिल्म पुष्पा पलट और रघु पलट की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है. किताब में सी. शंकरन नायर के संघर्ष को विस्तार से बताया गया है कि कैसे उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

देखें 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर:

'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीज़र के अनोखे अंदाज और फिल्म की ऐतिहासिक कहानी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. अब देखना होगा कि अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति से लबरेज इस कहानी से दर्शकों का दिल जीत पाते हैं या नहीं.

img