मुंबई, महाराष्ट्र: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कल मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी. जिसको लेकर शिंदे के कार्यकर्ताओं ने जहां प्रोग्राम था, वहां जमकर तोड़फोड़ की. सोशल मीडिया पर इसको लेकर घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर X पर भी कुणाल कामरा के नाम से ट्रेंड कर रहा है.
इस घटना के बाद जहां कुछ लोग कामरा के साथ खड़े है तो वही कई लोग जो सत्तापक्ष से संबंधित है, उन्होंने कामरा का विरोध किया है. इस घटना के बाद अब उद्धव गुट के नेता संजय राउत का बयान भी सामने आया है और उन्होंने कुणाल कामरा के प्रोग्राम के बाद की गई तोड़फोड़ को लेकर सीएम पर निशाना साधा है.ये भी पढ़े:VIDEO: शिंदे के खिलाफ टिप्पणी कर बुरे फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा, FIR दर्ज होने के बाद शिवसेना MP की ‘खुली धमकी’, माफी मांगें, नहीं तो हिंदुस्तान में कहीं भी आ-जा नहीं सकते
संजय राउत का बयान
Mumbai, Maharashtra: On Comedian Kunal Kamra's 'Gaddar' remarks against Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "I did not know Kunal Kamra before, but I became aware of him when he started criticizing me. I believe in freedom of expression,… pic.twitter.com/xoYw2yGYrn
— IANS (@ians_india) March 24, 2025
संजय राउत का बयान
संजय राउत ने कहा की मैं कुणाल कामरा को अभी से नहीं जानता हूं, जब वह हमारी आलोचना करते थे, तब से जानता हूं. उन्होंने कहा की कुणाल ने हमपर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अगर व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी नहीं की तो टिप्पणी को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा की कुणाल कामरा का ऑफिस तोड़ दिया, उसका स्टूडियो तोड़ दिया.ये गुंडागर्दी है.उन्होंने कहा की मैंने पार्लियामेंट में अमित शाह के सामने कहा था कि आपने देश को पुलिस स्टेट बना दिया. पुलिस राज चल रहा है, लेकिन महाराष्ट्र में गुंडाराज चल रहा है.
सीएम पर साधा निशाना
राउत ने आगे कहा कि बीड से लेकर नागपुर, नागपुर से लेकर मुंबई. उन्होंने कहा की इस घटना को लेकर मुंबई के पुलिस आयुक्त का ट्रांसफर होना चाहिए. उनके होते हुए ये सब कैसे होता है. राउत ने कहा की सीएम ने कहा है की नागपुर में जो दंगे हुए है, उन्हें छोडूंगा नहीं और दंगाईयों से नुकसान भरपाई की जाएगी. तो कल खार में जो स्टूडियो कुणाल कामरा का तोड़ा गया है, उसकी भरपाई कौन करेगा? उन्होंने कहा की बहुत कमजोर गृहमंत्री महाराष्ट्र को मिला है.













QuickLY