Ramadan Eid Moon Sighting Date in India: भारत में 31 मार्च या 1 अप्रैल को कब मनाई जाएगी ईद? इस डेट को चांद  देखने की होगी कोशिश
Ramadan Eid Moon

Ramadan Eid Moon Sighting Date in India:   रमजान का यह पाक महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और केवल एक हफ्ता ही बाकी रह गया है. ऐसे में ईद की तैयारियाँ जोरों पर हैं, जिससे बाजारों में खरीदारी की रौनक बढ़ गई है. लोग नए कपड़े, मिठाइयाँ और अन्य ईद से जुड़ी चीजें खरीदने में व्यस्त हैं.

भारत में ईद 31 मार्च या 1 अप्रैल को?

ईद-उल-फित्र का त्योहार भारत में कब मनाया जाएगा, यह चाँद दिखने पर निर्भर करता है. इस साल भारत में 30 मार्च को चांद देखने की कोशिश की जाएगी> अगर 30 मार्च को चांद दिखाई देता है, तो 31 मार्च को ईद की नमाज अदा की जाएगी. लेकिन अगर 30 मार्च को चांद नहीं दिखता, तो ईद की नमाज 1 अप्रैल को पढ़ी जाएगी. यह भी पढ़े: Ramadan Eid Mehndi Design: रमजान ईद पर स्पेशल मेहंदी डिजाइन अपनी हथेलियों पर रचाकर अपने त्योहार को बनाएं ख़ास, देखें ट्यूटोरियल वीडियो

भारत में रमजान का महीना 1 मार्च से शुरू है 

भारत में रमजान का महीना 1 मार्च को शुरू है. इसके अगले दिन यानी 2 मार्च को पहला रोजा रखा गया था. आज रमजान का 23वां रोजा है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश में ईद कब मनाई जाएगी?

पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी 30 मार्च को चाँद देखने की कोशिश की जाएगी। यदि इन देशों में भी 30 मार्च को चाँद दिखाई देता है, तो 31 मार्च को ईद की नमाज अदा की जाएगी। अगर चाँद नहीं दिखता, तो 1 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.