Ramadan Eid Moon Sighting Date in Saudi Arabia: सऊदी अरब में ईद की तैयारियाँ जोरों पर हैं. क्योंकि रमजान यानी पाक और बरकत वाला महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है. रमजान को करीब एक हफ्ता और बाकी है, जिसके बाद यह पाक महीना हमारे बीच से गुजर जाएगा. इसको लेकर दुनिया भर में ईद की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं और बाजारों में नए कपड़े और सेवाइयाँ खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है. इस बार सऊदी अरब में 30 मार्च को ईद मनाए जाने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि सऊदी में 1 मार्च से पहला रोजा शुरू हुआ था.
सऊदी अरब 30 मार्च को हो सकती है ईद
सऊदी अरब में 29 मार्च को चांद देखने की कोशिश की जाएगी, जिसके आधार पर ईद की तारीख तय होगी. यदि 29 मार्च को चांद का दीदार हुआ तो 30 मार्च को सऊदी अरब, UAE समेत खाड़ी देशों में ईद मनाई जायेगी. यह भी पढ़े: Ramadan Eid Moon Sighting Date in India: भारत में 31 मार्च या 1 अप्रैल को कब मनाई जाएगी ईद? इस डेट को चांद देखने की होगी कोशिश
सऊदी अरब में 1 मार्च को था पहला रोजा
सऊदी अरब में रोजा भारत से एक दिन पहले शुरू होता है और 28 फरवरी को चाँचांद दिखाई दिया था, जिसके बाद 1 मार्च को सऊदी अरब में पहला रोजा था. सऊदी अरब में 29 मार्च को ईद का चांद दिखा तो 30 मार्च को ईद की नमाज अदा की जाएगी. वहीं भारत में ईद 31 मार्च या फिर 1 अप्रैल को मनाई जा सकती है.
ईद यानी खुशियों का त्योहार
ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे खुशियों का त्योहार भी कहा जाता है. यह त्योहार रमजान के पाक महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है. रमजान महीने के दौरान मुस्लिम समाज के लोग सुबह से शाम तक उपवास (रोजा) रखते हैं. 29 या 30 दिन रोजा रखने के बाद ईद का चांद दिखने पर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाती है.













QuickLY