Fact Check: क्या मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत को 15 टुकड़ों में काटने के बाद 'अश्लील डांस' किया? हरियाणा की मॉडल पलक सैनी का VIDEO फर्जी दावे के साथ वायरल

Saurabh Rajput Murder Case: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने कमरे में किसी दूसरी लड़की के साथ डांस करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि यह लड़की मुस्कान रस्तोगी है, जो सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी है. हालांकि, जब इस वीडियो की फैक्ट-चेकिंग की गई तो सच कुछ और ही निकला. पत्रकार सचिन गुप्ता और हिमांशु कुमार मिश्रा ने इस वीडियो की पड़ताल की और बताया कि वीडियो में दिख रही लड़की मुस्कान रस्तोगी नहीं, बल्कि हरियाणा की मॉडल पलक सैनी है.

यह वीडियो कई साल पुराना है और इसका सौरभ राजपूत मर्डर केस से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत जानकारी फैलाकर इसे मुस्कान रस्तोगी का बता रहे हैं.

ये भी पढें: Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ हत्याकांड के कुछ दिनों बाद आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल गुप्ता एक साथ होली मनाते दिखे (देखें वीडियो)

मुस्कान रस्तोगी का बताकर वायरल हुआ फर्जी डांस वीडियो

पति को 15 टुकड़ों में काटकर अश्लील डांस किया

यहां है फैक्ट चेक

वीडियो मुस्कान रस्तोगी का नहीं बल्कि पलक सैनी का है

क्या है सौरभ राजपूत हत्याकांड?

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ ने 2016 में प्रेम विवाह किया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ही उनकी कातिल बन जाएगी. 4 मार्च की रात मुस्कान ने पति को नशे की दवा देकर बेहोश किया, फिर प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी चाकू से हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश के 15 टुकड़े किए और ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया. पुलिस ने जब घर से बदबू आने पर जांच की तो यह खौफनाक साजिश उजागर हुई.

अब पुलिस इस मामले में त्वरित अदालत में केस चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने की तैयारी कर रही है.