
Saurabh Rajput Murder Case: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने कमरे में किसी दूसरी लड़की के साथ डांस करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि यह लड़की मुस्कान रस्तोगी है, जो सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी है. हालांकि, जब इस वीडियो की फैक्ट-चेकिंग की गई तो सच कुछ और ही निकला. पत्रकार सचिन गुप्ता और हिमांशु कुमार मिश्रा ने इस वीडियो की पड़ताल की और बताया कि वीडियो में दिख रही लड़की मुस्कान रस्तोगी नहीं, बल्कि हरियाणा की मॉडल पलक सैनी है.
यह वीडियो कई साल पुराना है और इसका सौरभ राजपूत मर्डर केस से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग गलत जानकारी फैलाकर इसे मुस्कान रस्तोगी का बता रहे हैं.
मुस्कान रस्तोगी का बताकर वायरल हुआ फर्जी डांस वीडियो
🔴 मेरठ: पति के कत्ल के बाद मुस्कान का कथित वीडियो वायरल 🎥💃
🚨 किक्की सिंह के X हैंडल पर पोस्ट हुआ वीडियो
🖤 ब्लैक वनपीस में होटल के कमरे में डांस करती दिखी मुस्कान
🔊 वीडियो में एक युवक की आवाज और एक लड़की भी नजर आई
🗡️ बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर किया था पति सौरभ का कत्ल
🛢️… pic.twitter.com/a3X3TugRsl
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 22, 2025
पति को 15 टुकड़ों में काटकर अश्लील डांस किया
गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है
नंगी होकर तो पहले से ही घूम रही थी बस ग्राहक नहीं मिल रहा था pic.twitter.com/7QbYppcyp3
— Kikki Singh (@singh_kikki) March 21, 2025
यहां है फैक्ट चेक
Fact Check :
ये लड़की मेरठ की मुस्कान रस्तौगी नहीं, बल्कि मॉडल पलक सैनी है। ये हरियाणा में खारखौदा की रहने वाली है।
इंस्टा ID : https://t.co/x5RdUnyEiGhttps://t.co/BvO1XWtuSp https://t.co/FWmK8OgcK4
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2025
वीडियो मुस्कान रस्तोगी का नहीं बल्कि पलक सैनी का है
#Fact_Check ये लड़की मेरठ की मुस्कान रस्तौगी नहीं, बल्कि मॉडल पलक सैनी है। ये हरियाणा में खारखौदा की रहने वाली है।
इंस्टा ID : https://t.co/hXMXHv9lII?… https://t.co/fulzmNWFw9
— Himanshu Kumar Mishra 🇮🇳 (@fearless_jour79) March 22, 2025
क्या है सौरभ राजपूत हत्याकांड?
मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ ने 2016 में प्रेम विवाह किया था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ही उनकी कातिल बन जाएगी. 4 मार्च की रात मुस्कान ने पति को नशे की दवा देकर बेहोश किया, फिर प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी चाकू से हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश के 15 टुकड़े किए और ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया. पुलिस ने जब घर से बदबू आने पर जांच की तो यह खौफनाक साजिश उजागर हुई.
अब पुलिस इस मामले में त्वरित अदालत में केस चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने की तैयारी कर रही है.