लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से डिजिटल और पेपरलैस कामकाज करने का किया आह्वान
लोकसभा (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बृहस्पतिवार को सांसदों से कामकाज के लिए अधिक से अधिक डिजिटल तरीके को अपनाने और कागजों के कम से कम इस्तेमाल का आह्वान किया ताकि संसद का करोड़ों रुपये बचाया जा सके. बिरला ने सदन में सदस्यों से कहा, ‘‘ इस डिजिटल युग में जब अधिकतर पत्र, कार्यसूची, सारांश लोकसभा की वेबसाइट पर अपलोड किये जाते हैं. मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है और अब समय की मांग भी है कि अब पत्रों की मुद्रित प्रतियों के स्थान पर डिजिटल संस्करण का उपयोग किया जाए.’’

उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग पर करोड़ों रुपये खर्च हो रहा है. हम सबका प्रयास इस धन को बचाने का होना चाहिए. कम से कम कागजों का इस्तेमाल करके पर्यावरण को भी बचाया जा सकेगा. बिरला ने कहा कि अगले सत्र से इस दिशा में प्रयास शुरू किये जाएंगे. सदस्य पूर्णत: डिजिटल तरीकों के उपयोग का अथवा अभी नहीं करने का विकल्प चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : भगवंत मान पर भड़के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कहा- मैं पढ़ा-लिखा सभापति हूं…

उन्होंने कहा कि फिर भी मेरा विश्वास है कि अधिकतर सदस्य प्रयास करेंगे कि डिजिटल माध्यम से कामकाम हो. पूरे विश्व के अंदर भारत की संसद को पेपरलैस बना सकें. उन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल, कैन्टीन आदि में सदस्यों से डिजिटल तरीके से धनांतरण की ओर बढ़ने का तथा इसे शत प्रतिशत अपनाने का भी आग्रह किया.

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने इस प्रस्ताव की प्रशंसा की लेकिन कहा कि पूरी तरह वाई-फाई सुविधा नहीं मिलने और बीच-बीच में इंटरनेट जाने की वजह से इसमें कठिनाई आएगी. उन्होंने कहा कि निर्बाध वाई-फाई सेवा सदस्यों को मिले तो पेपरलैस कामकाज की दिशा में बढ़ना संभव होगा.

बनर्जी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में भी यह व्यवस्था लागू की गयी थी लेकिन वाई-फाई संबंधी दिक्कतों के कारण शीर्ष अदालत फिर से कागजों से कामकाज की पुरानी व्यवस्था पर लौट आई है.