नागपुर, महाराष्ट्र: पिछले दिनों डोंबिवली के पलावा फ्लाईओवर को उद्घाटन के कुछ ही देर बाद बंद करना पड़ा था, क्योंकि फ्लाईओवर की सड़क उखड़ने लगी थी और जिसके कारण कई वाहन चालक गिर गए थे. अब नागपुर से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहांपर न्यू कामठी और ड्रैगन पैलेस को जोड़नेवाले फ्लाईओवर की सड़क पर करीब 3 फीट का गड्डा हो गया. जिसके कारण उद्घाटन से पहले ही इस तरह से फ्लाईओवर की सड़क धंसने के कारण अब निर्माण करनेवाली कंपनी और ठेकेदार पर सवाल उठ रहे है. बताया जा रहा है की इस पुल के निर्माणकार्य की लागत 65 करोड़ रूपए थी.
इस सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे है. इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @dailynews24_in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Palava Bridge Condition: उद्घाटन के 24 घंटे के बाद ही पलावा फ्लाईओवर की सड़क उखड़ी, कई वाहन चालक फिसले, डोंबिवली का वीडियो आया सामने;VIDEO
फ्लाईओवर के उदघाटन से पहले ही सड़क धंसी
ये तो गजब है! उद्घाटन से पहले ही धंस गई सड़क नागपुर के कामठी#Nagpur #tranding #khaber pic.twitter.com/bUEeaxHLEM
— Dailynews24 (@dailynews24_in) July 11, 2025
पुल में में हुआ गड्डा
नागपुर जिले के न्यू कामठी और ड्रैगन पैलेस को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन अभी हुआ भी नहीं था कि वह तेज बारिश के कारण धंस गया. पुल पर करीब 3 फीट गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे इसकी निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.इस पुल के निर्माण पर करीब 65 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इसे रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के यातायात को सुचारु करने के लिए अहम माना जा रहा था.लेकिन उद्घाटन से पहले ही इस तरह पुल का धंस जाना, दर्शाता है कि कहीं न कहीं निर्माण सामग्री और निगरानी में भारी चूक हुई है.स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में सड़क का एक बड़ा हिस्सा नीचे धंसा हुआ साफ दिख रहा है.नागरिकों ने इसे भ्रष्टाचार और घटिया काम का नतीजा बताते हुए शासन और ठेकेदारों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.नागपुर वही जिला है जहां से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे बड़े नेता आते हैं. ऐसे में वहां पर हुए घटिया निर्माण को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या बड़े नेताओं के क्षेत्र में भी पारदर्शिता नहीं है?
प्रशासन और ठेकेदार पर उठे सवाल
फ्लाईओवर के धंसने के बाद स्थानीय संगठनों और लोगों की तरफ से दोषी अधिकारियों और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. लोगों ने संरचनात्मक ऑडिट कराने और दोषियों को ब्लैकलिस्ट करने की भी अपील की है.










QuickLY