Palava Bridge Condition: उद्घाटन के 24 घंटे के बाद ही पलावा फ्लाईओवर की सड़क उखड़ी, कई वाहन चालक फिसले, डोंबिवली का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@atullondhe)

ठाणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के डोंबिवली में पलावा फ्लाईओवर को शुरू किया गया था. 4 जुलाई को इसका उद्घाटन किया गया था और और कुछ ही घंटों में इस फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया.बताया जा रहा है कि सड़क फिसलन भरी हो गई थी और फ्लाईओवर की सड़क उखड़ गई थी और कुछ बाइक सवार यहां से फिसल भी गए थे. जिसके कारण आम नागरिक के लिए शुरू की गई दोनों लें बंद कर दी गई. जल्दबाजी में इस फ्लाईओवर को शुरू करना और इसके बाद इसे बंद करना, इसको लेकर अब उद्धव गुट के नेताओं ने और कांग्रेस ने मौजूदा महायुती सरकार पर निशाना साधा है.

ये फ्लाईओवर 24 घंटे में ही खराब हो गया और इसकी बजरी बाहर निकलने लगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @atullondhe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Kalyan Shilphata Road Closed: कल्याण शिलफाटा रोड 5 से लेकर 10 फरवरी तक रहेगा बंद, इस मार्ग से यात्रियों को करना होगा सफ़र

एमएसआरडीसी ने दी सफाई

महाराष्ट्र स्टेट रोड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, सड़क पर अधिक मात्रा में बिटुमिन डाले जाने की वजह से फ्लायओवर की सतह फिसलन भरी हो गई थी. हादसे के तुरंत बाद पुल को बंद कर सड़क पर ग्रिटिंग की गई ताकि फिसलन कम हो सके, और शाम होते-होते फ्लायओवर दोबारा खोल दिया गया.

शिवसेना उद्धव गुट और मनसे ने उठाएं सवाल

इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता दिपेश म्हात्रे ने प्रशासन पर बिना सुरक्षा जांच के फ्लायओवर का उद्घाटन करने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की जान से खेलने वालों के खिलाफ मनपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.पूर्व मनसे विधायक प्रमोद पाटील ने भी घटिया सामग्री के उपयोग और जल्दबाजी में उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए फ्लायओवर की संरचनात्मक ऑडिट की मांग की.

कांग्रेस के अतुल लोंढे ने कसा तंज

प्रोजेक्ट में पहले से थे कई अड़चनें

पलावा फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था, लेकिन ज़मीन अधिग्रहण और तकनीकी कारणों से परियोजना लगातार विलंब का शिकार रही. अब समय से पहले इसका उद्घाटन किए जाने पर निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.