Snake Swallows Egg Viral Video: सांप (Snake) को बेहद खतरनाक और जहरीला जीव माना जाता है, इसलिए उससे कोसो दूर रहने में ही लोग अपनी भलाई समझते हैं, क्योंकि सांप ने अगर काट लिया तो फिर व्यक्ति की पल भर में मौत भी हो सकती है. जहरीले सांपों के अलावा अजगर (Python) की बात करें तो वो जहरीले नहीं होते हैं, बावजूद इसके वो अपने से कई गुना बड़े शिकार तक को आसानी से निगलने की क्षमता रखते हैं. अगर निगलने के बाद इन्हें कोई परेशानी होती है तो वो आसानी से शिकार को अपने पेट से बाहर उगल भी सकते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा सांप अपने मुंह से कई गुना बड़े अंडे को पल भर में निगलता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- सांप अंडे को निगल जाता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 212.8k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वे इसे कैसे पचाते हैं? वहीं एक अन्य ने लिखा है- इनका शरीर बहुत लचीला होता है, ऐसा लगता है कि सांपों द्वारा हाथी को खाने की कहानी सिर्फ एक मिथक नहीं है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये सांप अंडे के कठोर शेल को कैसे पचा लेते हैं? यह भी पढ़ें: Viral Video: कमरे में सो रहे परिवार के पास जा पहुंचा किंग कोबरा, गुस्से में फन फैलाकर नागराज ने किया किया यह काम
सांप ने निगला अपने मुंह से कई गुना बड़ा अंडा
The snake swallows the egg pic.twitter.com/sOjTU1m5aR
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 11, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक छोटा सा सांप अपने मुंह से कई गुना बड़े अंडे को पलक झपकते ही निगल जाता है. सांप को देखकर पहली बार में तो ऐसा ही लगता है कि वो बहुत छोटा है और अभी-अभी अंडे से बाहर आया है, लेकिन अगले ही पल वो जिस तरह से बड़े अंडे को निगल जाता है, उसे देखकर हैरान होना लाजमी है. अंडा निगलने के बाद सांप का सिर मोटा हो जाता है और अंडा उसके शरीर में जिस तरह से जाता है, वह दिखने में काफी अजीब लगता है. अंडा खाने के बाद सांप को देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि उसमें सूजन आ गई हो.













QuickLY