Viral Video: कमरे में सो रहे परिवार के पास जा पहुंचा किंग कोबरा, गुस्से में फन फैलाकर नागराज ने किया किया यह काम
घर में जा पहुंचा किंग कोबरा (Photo Credits: X)

Viral Video: कई बार बिलों या जंगलों से निकलकर खतरनाक सांप (Snake) लोगों के घरों में दाखिल हो जाते हैं. वैसे भी सर्पदंश (Snake Bite) से जुड़ी कई घटनाएं आए दिन देखने और सुनने को मिलती हैं. सांप अगर एक बार दाखिल हो गए तो वो घर के किसी भी हिस्से में जाकर कुंडली मारकर बैठ जाते हैं, फिर उन्हें रेस्क्यू करने के लिए सर्पमित्र की मदद लेनी पड़ती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में कमरे के भीतर सो रहे परिवार के पास अचानक से एक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) जा पहुंचा और वो कमरे के दरवाजे पर अपने फन फैलाकर गुस्से में फुफकारने लगा. जिस तरह से किंग कोबरा बैठा नजर आ रहा है, उसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @hindipatrakar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बागपत के एक घर में बीती रात किंग कोबरा सांप ने एंट्री की. इसके फुंफकार की आवाज इतनी तेज थी कि अंदर सो रहे लोग तुरंत ही उठ गए और सामने देखा तो साक्षात मौत खड़ी थी. पूरा परिवार आहिस्ते से कमरे से बाहर निकल गया, बाद में सांप को रेस्क्यू किया गया. यह भी पढ़ें: क्या आपने काले बाल वाले सांप को देखा है? Viral Video में देखिए कैसे नागराज ने अपनी घनी जुल्फों से खींचा सबका ध्यान

कमरे में सो रहे परिवार के पास जा पहुंचा किंग कोबरा

वायरल वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई साहब! ये कोबरा कितना ज्यादा खतरनाक लग रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा है- बरसात में गांव में ये चीजें काफी आम होती है, जबकि एक अन्य ने लिखा कि भाई इस सांप के एक्सप्रेशन को देखकर लग रहा है कि ये गुस्से में है और अब किसी को भी काट सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बागपत जिले के छपरौली कस्बे की है, जहां एक घर के अंदर दरवाजे पर एक कोबरा फन फैलाकर बैठा नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से किंग कोबरा गुस्से में फन फैलाकर फुफकार रहा है. बताया जा रहा है कि सांप की मौजूदगी का एहसास होते ही घर के मालिक ने धीरे-धीरे परिवार के सभी सदस्यों को कमरे से बाहर निकाला, फिर सर्पमित्र को बुलवाकर नागराज को रेस्क्यू कराया गया.