क्या आपने काले बाल वाले सांप को देखा है? Viral Video में देखिए कैसे नागराज ने अपनी घनी जुल्फों से खींचा सबका ध्यान
सांप के सिर पर बाल (Photo Credits: Instagram)

Snake Viral Video: दुनिया भर में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई सांपों की प्रजातियां खतरनाक और जहरीली होती हैं, जबकि कई प्रजातियां खतरनाक होने के बावजूद दिखने में इतनी मनमोहक होती हैं कि कोई भी उनकी सुंदरता पर अपना दिल हार जाए. आपने भी सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत और मनमोहक सांप देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी घने काले बालों वाले सांप को देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांप (Snake) के सिर पर बाल (Hair) दिखाई दे रहे हैं और वो अपनी घनी जुल्फों से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को berojgar_huu_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- नागिन जुल्फें, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- मेरे एक्स ने नया हेयरस्टाइल अपनाया. यह भी पढ़ें: Sarp Mitra Died Due to Snake Bite: सर्प मित्र के नाम से मशहूर जेपी यादव की कोबरा के काटने से मौत, देखें स्नेक रेस्क्यू वीडियो

अपने काले घने जुल्फों से ध्यान आकर्षित करता सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप धीरे-धीरे रेंगते हुए खेतों से बाहर आता है, लेकिन उसके सिर पर काले रंग के बाल दिखाई दे रहे हैं. उसकी घनी जुल्फों को देखकर किसी का भी ध्यान उसकी तरफ जाना लाजमी है. दरअसल, सांप के सिर पर इंसानों जैसे बाल दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर गोंद की मदद से सांप के सिर पर इन बालों को चिपकाया है. सांप भी घूम-घूम कर बार-बार बालों को अपनी आंखों के पास लाने की कोशिश करता दिख रहा है.