Nandurbar: जोखिम में जान! रस्सी से बने ब्रिज से नदी पार करने पर छात्र मजबूर, महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@ashokshera94)

नंदुरबार, महाराष्ट्र: मानसून के समय ग्रामीण भागों में लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छात्रों को भी स्कूल जाने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से सामने आया है. मालीआंबा गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए एक रस्सी के ब्रिज से  वरखेड़ी नदी को  पार करना पड़ रहा है. स्कूल जाने के लिए रोजाना ये बच्चे स्कूल और आंगनवाड़ी जाने के लिए इस खतरनाक पुल का सहारा लेते है. इस वीडियो में देख सकते है की किस तरह से छोटे छोटे बच्चे नदी पर बना रस्सी का ब्रिज पार कर रहे है. इस ब्रिज को पार करते हुए इनकी जान भी जोखिम में रहती है.

इन बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया X पर@ashokshera नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Jharkhand: छात्रों की मजबूरी! जान जोखिम में डालकर कर रहे है टूटा हुआ ब्रिज पार, झारखंड के खूंटी जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

रस्सी का ब्रिज पार कर बच्चे जा रहे है स्कूल

लोगों ने खुद बनाया ब्रिज

जानकारी के मुताबिक़ सरकार से मदद नहीं मिलने पर गांव के लोगों ने खुद बांस और रस्सियों से झूलता पुल तैयार किया है.इस पुल को बनाने में लोगों ने अपनी जेब से पैसे लगाए हैं लेकिन ये पुल बारिश में बेहद फिसलन भरे और खतरनाक हो जाते हैं.इतना सब होने के बाद भी, बच्चे जब स्कूल के पास पहुंचते हैं तो उन्हें वरखेडी नदी में उतरकर, कमर तक पानी में चलकर स्कूल जाना पड़ता है. यह रोज़ का संघर्ष बन चुका है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.

छात्रों का रोज का संघर्ष

मानसून के कारण कई जगहों पर ब्रिज या तो टूट गए है, या फिर बने ही नहीं है. जिसके कारण छात्रों को जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ता है. पालघर जिले में भी कुछ दिन पहले ही ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था. जिसमें छात्र नदी पार करके स्कूल जा रहे थे. बावजूद इसके सरकार और स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.