Balochistan Bus Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. गुरुवार शाम को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कई बसों को रोककर यात्रियों को अगवा कर लिया और फिर उनमें से 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात की पुष्टि शुक्रवार को प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने की है. जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब बसें बलूचिस्तान के पहाड़ी इलाकों से होकर गुजर रही थीं. बंदूकधारियों ने यात्रियों को जबरन बसों से उतारा और उनमें से कुछ को अगवा कर लिया. इसके बाद इन यात्रियों के शव गोलियों से छलनी हालत में पहाड़ों में पाए गए. इनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.
ये भी पढें: Pakistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हमलावरों ने नौ यात्रियों की गोली मारकर हत्या की
बस यात्रियों का अपहरण कर गोली मार दी गई
دنیاپور سے اپنے والد کی فوتگی پر آنے والے عثمان اور جبار کو بی ایل اے دہشتگردوں نے بےدردی سے شہید کر دیا۔ کیا صرف ریاست پر ہی قانون لاگو ہوتا ہے؟ کیا معصوم شہریوں کے حقوق نہیں؟#Balochistan #Terrorism@HamidMirPAK @ajmaljami@AsadAToor pic.twitter.com/9uH7KOtqIs
— emanfatima56 (@emanfatima203) July 11, 2025
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
प्रशासन के एक और अधिकारी नावेद आलम ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है. हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे भी कोई अलगाववादी संगठन हो सकता है.
क्यों होता है ऐसा?
बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसा और अलगाववादी गतिविधियों का गढ़ बना हुआ है. यहां कई सालों से बलूच अलगाववादी संगठन सक्रिय हैं, जो पाकिस्तान सरकार पर यह आरोप लगाते हैं कि बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों को लूटकर पंजाब जैसे प्रांतों में खर्च किया जाता है, जबकि स्थानीय लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता है.
इन्हीं संगठनों में से एक सबसे सक्रिय गुट है बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA), जो कई बार इस तरह के हमलों को अंजाम दे चुका है. इनका मुख्य निशाना वे लोग होते हैं जो पूर्वी पंजाब प्रांत से आते हैं या सेना से जुड़े होते हैं.
इलाके में बढ़ा तनाव
घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना और अर्धसैनिक बलों की टीमें संदिग्ध इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं. साथ ही, इलाके के ट्रांसपोर्टर्स से भी पूछताछ की जा रही है.
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा और डर दोनों है. आए दिन होने वाले हमलों ने वहां की आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. सरकार और सेना से लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि बलूचिस्तान में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
Disclaimer: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.













QuickLY