Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश दुखी, ओम बिरला से नितिन गडकरी और नीतीश कुमार तक, कई बड़े नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
Om Birla (img: tw)

नई दिल्ली, 12 जून: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दुख जताया है. उनके अलावा सत्ता पक्ष से कई केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, "अहमदाबाद, गुजरात में विमान दुर्घटना की खबर जानकर व्यथित हूं. इस हादसे में हताहत हुए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल यात्रियों की रक्षा करें." यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की मदद देगा टाटा ग्रुप

अहमदाबाद विमान हादसे पर नितिन गडकरी ने लिखा, "गुजरात के अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं। आपदा प्रतिक्रिया बल सभी प्रभावितों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं."केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भी दुख जताया है. उन्होंने "एक्स" पर लिखा, "अहमदाबाद विमान हादसे की जानकारी से हृदय स्तब्ध है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उस पीड़ा की कल्पना भी असहनीय है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें."

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं. विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए ईमानदारी से प्रार्थना करता हूं. इस हृदय विदारक घटना से प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और हार्दिक समर्थन. ईश्वर करे कि उन्हें इस कठिन समय में शक्ति मिले." यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: सोनिया गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के बड़े नेताओं ने दुख जताया

केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पोस्ट किया, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और स्तब्ध हूं. मैं और राम मोहन नायडू व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बचाव दल को तैनात कर दिया गया है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं."

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, "अहमदाबाद में यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. बाबा महाकाल से सभी यात्रियों और विमान दल के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लिखा है, "अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे की खबर दुखद और पीड़ादायक है. मैं यात्रियों व विमान स्टाफ की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "एयर इंडिया के विमान हादसे की इस खबर से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं." यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: किसी यात्री के बचने की संभावना नहीं, पुलिस कमिश्नर बोले- हादसे में स्थानीय लोगों की मौत की भी आशंका

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कहा है कि अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है. उनके अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने "एक्स" पर लिखा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और स्तब्ध कर देने वाला है. मैं सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी यात्री सकुशल हों और घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. इस कठिन समय में हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं."