अहमदाबाद: 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में हुई, जहां विमान ने दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जी.एस. मलिक ने बयान देते हुए कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है.” उन्होंने यह भी बताया कि विमान एक ऐसे इलाके में गिरा है जहां दफ्तर और घर दोनों थे, इसलिए वहां के स्थानीय लोगों की भी मौत की आशंका है.
विमान में थे अंतरराष्ट्रीय नागरिक
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. खबर है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान में सवार हो सकते थे, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
'मेडे' कॉल के बाद टूटा संपर्क
पायलट्स ने उड़ान के तुरंत बाद "मेडे" कॉल दी थी, जो वैश्विक रूप से एक इमरजेंसी सिग्नल माना जाता है. लेकिन इसके कुछ ही पलों बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान का संपर्क टूट गया और वह रिहायशी इलाके पर गिर पड़ा. चश्मदीदों ने बताया कि आसमान में घना काला धुआं उठता दिखाई दिया.
सेफ्टी एक्सपर्ट बोले – "आश्चर्यजनक हादसा"
सुरक्षा इंजीनियरिंग एक्सपर्ट और यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क के प्रोफेसर जॉन मैकडरमिड के अनुसार, यह हादसा बेहद चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि “विमान मुश्किल से 200 मीटर की ऊंचाई तक ही पहुंचा था, ऐसे में इतनी गंभीर तकनीकी विफलता असामान्य है. विमान एक इंजन पर भी उड़ सकता है, इसलिए यह घटना किसी बड़े तकनीकी या इंसानी चूक की ओर इशारा करती है.”
दिल दहला देने वाला हादसा: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को "दिल दहला देने वाला" बताया और ट्वीट कर कहा कि वह लगातार अहमदाबाद के अधिकारियों और मंत्रियों के संपर्क में हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृह मंत्री अमित शाह भी अहमदाबाद रवाना हो गए हैं ताकि राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर सकें.













QuickLY