Battle of Galwan: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'Battle of Galwan' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट फीमेल लीड का रोल निभाएंगी एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह. गुरुवार को सलमान खान प्रोडक्शंस के ऑफिशियल X अकाउंट से इस बात की घोषणा की गई. मेकर्स ने चित्रांगदा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Simplicity and Elegance personified ✨🤍 Welcoming @IChitrangda to the Battle Of Galwan team 🙌🏻.” इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए चित्रांगदा ने लिखा, “Thank you so much for making me part of this .. it’s is truly special! I look forward to working with the whole team ❤️🙏🏼” ये पहली बार होगा जब चित्रांगदा सिंह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. हाल ही में चित्रांगदा 'हाउसफुल 5' में नजर आई थीं जिसमें अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन भी थे. इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में भी काम किया था.
पिछले हफ्ते सलमान खान ने अपने X अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर किया था. फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए गलवान वैली क्लैश पर आधारित है. पोस्टर में सलमान खून से सने चेहरे और आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए, जिसमें उनकी आंखों में गुस्सा और जज़्बा दिख रहा था. मोशन पोस्टर पर लिखा था: “Over 15,000 feet above sea level, India fought its most brutal battle without firing a single bullet.”
चित्रांगदा सिंह की फिल्म में ऑफिशियल एंट्री:
Simplicity and Elegance personified ✨🤍 Welcoming @IChitrangda to the Battle Of Galwan team 🙌🏻 pic.twitter.com/7Tk9oFR5C5
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) July 10, 2025
इस देशभक्ति से भरी फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और म्यूजिक देंगे हिमेश रेशमिया. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. सलमान खान को पिछली बार 'सिकंदर' फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.













QuickLY