Joe Root New Milestone Again India: टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, हासिल की यह खास उपलब्धि
Joe Root (Photo Credit: X/@ICC)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match 2025 Day 2: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lords) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 337 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 83 ओवर में चार विकेट खोकर 251 रन बना लिए थे.आज यानी 11 जुलाई को दूसरे दिन का खेल जारी हैं. यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत फिलहाल रिकवरी पर, उनकी जगह ध्रुव जुरेल तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते रहेंगे: बीसीसीआई

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में अहम उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 3,000 रन पूरे किए. वह टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम के विरुद्ध ये आंकड़ा छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने अपनी पारी का 45वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की. आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

टीम इंडिया के खिलाफ 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज

टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट अब तक 33 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 60 पारियों में जो रूट ने 3,000 से अधिक रन बनाए हैं. इस बीच जो रूट 218 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक भी लगा चुके हैं. टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बनाए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ रिकी पोंटिंग 29 टेस्ट में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए थे.

टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट ने पूरे किए 4,000 इंटरनेशनल रन

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए. टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट ये आंकड़ा छूने वाले वर्ल्ड के कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं. जो रूट से पहले रिकी पोंटिंग (4,795), महेला जयवर्धने (4,563), और कुमार संगाकारा (4,287) ऐसा अनोखा कारनामा कर चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टीम इंडिया के खिलाफ (3,968) इस आंकड़े को छूने की कगार पर हैं.

टेस्ट करियर में जो रूट ने इतनी बार बनाया 50+ स्कोर

लॉर्ड्स टेस्ट की अपनी पहली पारी में जो रूट नाबाद 99 रन बनाकर खेल रहे थे. जो रूट ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर में 103वीं पारी में 50 से अधिक रन बनाए हैं. अब जो रूट संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. इस मामले में जो रूट ने जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग की बराबरी की है. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने कुल 119 पारियों में 50+ रन के स्कोर बनाए हैं.

कुछ ऐसा रहा है जो रूट का टेस्ट करियर

बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पहला टेस्ट मैच साल 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ नागपुर में खेला था. जो रूट ने अब तक 156 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 284 पारियों में लगभग 50 की उम्दा औसत के साथ 13,150 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान जो रूट के बल्ले से 36 शतक और 67 अर्धशतक निकले हैं. जो रूट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 रन रहा है. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.