Diljit Dosanjh की पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir संग फिल्म पर बोलीं कंगना रनौत, ‘कुछ लोगों का अपना एजेंडा होता है’
Kangana Ranaut, Diljit Dosanjh (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut Reacts to Diljit Dosanjh Collaborating: दिलजीत की नई फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ काम करने को लेकर विवाद जारी है. इसी पर अब कंगना रनौत ने Times Now से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि कुछ लोगों का अपना एजेंडा होता है और हमें कोशिश करनी चाहिए कि हर किसी को राष्ट्रनिर्माण की भावना से जोड़ें. कंगना ने कहा, "मैंने पहले भी इस बारे में काफी कहा है. बातचीत की शुरुआत में ही मैंने कहा था कि हमें राष्ट्रनिर्माण की भावना रखनी चाहिए – हर कोई इसका स्टेकहोल्डर है. दिलजीत क्यों अपना अलग रास्ता चुन रहा है? क्यों किसी और को, खिलाड़ियों को अपना रास्ता चुनना चाहिए? एक सैनिक का भी राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होता है."

उन्होंने आगे कहा, "कुछ लोगों का सच में अपना एजेंडा होता है. मैं ये नहीं कहती कि ये असामान्य है, लेकिन हमें सबको एक दिशा में लाने की कोशिश करनी चाहिए और ये काम नेताओं का है." गौरतलब है कि 'सरदार जी 3' में दिलजीत दोसांझ, हनिया आमिर, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और सपना पब्बी जैसे कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन अमर हुंडल ने किया है और यह ओवरसीज में 27 जून को रिलीज हुई.

इस विवाद को हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद और हवा मिली, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके बाद फवाद खान, माहिरा खान, अली ज़फ़र, आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली ख़ान और हनिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में बैन कर दिए गए. इस मुद्दे पर जावेद अख्तर और मीका सिंह जैसे कई भारतीय सितारे भी अपनी राय रख चुके हैं.