
Nirmala Sitharaman Meets Om Birla: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद भवन में लगातार 8वीं बार बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला से मुलाकात की. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें लगातार आठवीं बार बजट पेश करने के लिए बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने निर्मला सीतारमण को दी बधाई
वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश आम बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए इसे आम जनता का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस जनता जनार्दन के बजट के लिए बहुत बधाई देता हूं. यह भी पढ़े: Union Budget 2025: वित्त मंत्री की हर साड़ी का संदेश बेमिसाल, रंग से लेकर तागों में दिखता है भारत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने ओम बिरला से की मुलाकात
#WATCH | After presenting the budget, Finance Minister Nirmala Sitharaman met Lok Sabha Speaker Om Birla in the Parliament House.
The Lok Sabha Speaker congratulated and wished her for presenting the budget for the eighth time in a row.
(Source: Lok Sabha Secretariat) pic.twitter.com/HKZd5Auull
— ANI (@ANI) February 1, 2025
पीएम मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट बताया
पीएम मोदी ने कहा, "आज भारत की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है. ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिए हैं। सामान्य नागरिक विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है। ये बजट बचत को बढ़ाएगा, निवेश को बढ़ाएगा, खपत को बढ़ाएगा और ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस जनता जनार्दन के बजट के लिए बहुत बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा, "आम तौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उससे बिल्कुल उल्टा है। ये बजट देश के नागरिकों की जेब कैसी भरेगी, उनकी बचत कैसे बढ़ेगी और वे विकास के भागीदार कैसे बनेंगे, इसकी बहुत मजबूत नींव रखता है. इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं.