Raja Raghuvanshi Murder: सोनम नहीं राज कुशवाहा है हत्या का मास्टरमाइंड, मेघालय पुलिस ने किया और भी खतरनाक साजिशों का खुलासा
Sonam and Raja Raghuvanshi | X

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय के शिलॉन्ग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है. अब इस मामले में मेघालय पुलिस ने गुरुवार को चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके पिता के कर्मचारी राज कुशवाहा ने मिलकर यह खौफनाक साजिश रची थी. पुलिस का कहना है कि हत्या की योजना फरवरी 2024 से ही बनाई जा रही थी, जब सोनम की शादी राजा से तय हुई थी. शिलॉन्ग एसपी विवेक सईम के मुताबिक, हत्या की पूरी साजिश राज कुशवाहा द्वारा बनाई गई थी और सोनम रघुवंशी उसकी मददगार बन गई. पुलिस ने बताया कि कुल चार आरोपी हैं राज, उसका एक चचेरा भाई और दो दोस्त. सभी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि इन लोगों ने और प्लान भी बनाए थे.

Raja Raghuvanshi Murder: सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड, क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी पुलिस.

प्लान 1: सोनम को गायब दिखाना

पहली योजना थी कि सोनम को 'गायब' दिखाया जाए और फिर एक नकली कहानी बनाई जाए कि वह नदी में बह गई है.

प्लान 2: किसी महिला की हत्या और उसे सोनम बताना

दूसरी योजना और भी डरावनी थी किसी अन्य महिला की हत्या करके उसके शव को जला दिया जाए और उसे सोनम का शव बता दिया जाए. हालांकि ये दोनों योजनाएं नाकाम रहीं. फिर तय हुआ कि शादी के बाद सोनम राजा को हनीमून पर शिलॉन्ग ले जाएगी, जहां उसका अंत किया जाएगा.

मेघालय पुलिस का बयान

गुवाहाटी में भी थी हत्या की साजिश

शादी के तुरंत बाद जब दंपती कामाख्या मंदिर गए, तब भी तीन आरोपी वहां पहुंच चुके थे. गुवाहाटी में ही राजा को मारने की योजना थी, लेकिन किसी कारणवश वह टाल दी गई. इसके बाद सोनम ने योजना को शिलॉन्ग में अंजाम देने का प्रस्ताव रखा और वहीं राजा की जान ले ली गई.

पुलिस की पैनी नजर और राज की घबराहट से टूटी कहानी

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर ली थी. जैसे ही राज कुशवाहा को खबर मिली कि यूपी में एक गिरफ्तारी हुई है, वह घबरा गया. उसने सोनम से कहा कि वह अपहरण का शिकार दिखाकर भाग जाए. 8 जून को सोनम इंदौर से सिलिगुड़ी भाग रही थी, लेकिन तभी मेघालय पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सक्रिय थीं. इस दौरान सोनम को ट्रैक कर लिया गया और आखिरकार, पूरी साजिश सामने आ गई.