
Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय के शिलॉन्ग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है. अब इस मामले में मेघालय पुलिस ने गुरुवार को चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके पिता के कर्मचारी राज कुशवाहा ने मिलकर यह खौफनाक साजिश रची थी. पुलिस का कहना है कि हत्या की योजना फरवरी 2024 से ही बनाई जा रही थी, जब सोनम की शादी राजा से तय हुई थी. शिलॉन्ग एसपी विवेक सईम के मुताबिक, हत्या की पूरी साजिश राज कुशवाहा द्वारा बनाई गई थी और सोनम रघुवंशी उसकी मददगार बन गई. पुलिस ने बताया कि कुल चार आरोपी हैं राज, उसका एक चचेरा भाई और दो दोस्त. सभी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने यह भी बताया कि इन लोगों ने और प्लान भी बनाए थे.
प्लान 1: सोनम को गायब दिखाना
पहली योजना थी कि सोनम को 'गायब' दिखाया जाए और फिर एक नकली कहानी बनाई जाए कि वह नदी में बह गई है.
प्लान 2: किसी महिला की हत्या और उसे सोनम बताना
दूसरी योजना और भी डरावनी थी किसी अन्य महिला की हत्या करके उसके शव को जला दिया जाए और उसे सोनम का शव बता दिया जाए. हालांकि ये दोनों योजनाएं नाकाम रहीं. फिर तय हुआ कि शादी के बाद सोनम राजा को हनीमून पर शिलॉन्ग ले जाएगी, जहां उसका अंत किया जाएगा.
मेघालय पुलिस का बयान
VIDEO | Raja Raghuvanshi murder case: Shillong SP Vivek Syiem says, "All the accused have confessed to the crime. Sonam has admitted her involvement in the plan, which was hatched just before her marriage to Raja. The mastermind behind it was Raj, and Sonam went along with the… pic.twitter.com/MREUz17GoM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
गुवाहाटी में भी थी हत्या की साजिश
शादी के तुरंत बाद जब दंपती कामाख्या मंदिर गए, तब भी तीन आरोपी वहां पहुंच चुके थे. गुवाहाटी में ही राजा को मारने की योजना थी, लेकिन किसी कारणवश वह टाल दी गई. इसके बाद सोनम ने योजना को शिलॉन्ग में अंजाम देने का प्रस्ताव रखा और वहीं राजा की जान ले ली गई.
पुलिस की पैनी नजर और राज की घबराहट से टूटी कहानी
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर ली थी. जैसे ही राज कुशवाहा को खबर मिली कि यूपी में एक गिरफ्तारी हुई है, वह घबरा गया. उसने सोनम से कहा कि वह अपहरण का शिकार दिखाकर भाग जाए. 8 जून को सोनम इंदौर से सिलिगुड़ी भाग रही थी, लेकिन तभी मेघालय पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सक्रिय थीं. इस दौरान सोनम को ट्रैक कर लिया गया और आखिरकार, पूरी साजिश सामने आ गई.