
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. एयर इंडिया विमान हादसे में अब तक 204 शवों को बरामद कर लिया गया है. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी. एस. मलिक ने रॉयटर्स को बताया कि इन शवों में विमान में सवार यात्रियों के साथ-साथ ग्राउंड पर मौजूद स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब Air India की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. मात्र 5 मिनट के भीतर विमान ने 'Mayday' कॉल दी और फिर नियंत्रण खो बैठा. विमान मेघानीनगर इलाके में स्थित BJ Medical College के रिहायशी क्षेत्र में जा गिरा.
Ahmedabad Plane Crash: मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की मदद देगा टाटा ग्रुप.
पहली बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ Boeing Dreamliner
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार है जब Boeing 787 Dreamliner जैसी आधुनिक तकनीक से लैस विमान इस तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन कुछ समय के लिए बंद रहा, जिसे बाद में फिर से शुरू कर दिया गया.
डीएनए से होगी मृतकों की पहचान
शवों की पहचान करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि दुर्घटना में कई शव बुरी तरह से जल गए हैं. ऐसे में गुजरात स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार डीएनए जांच के जरिए ही शवों की पहचान संभव हो पाएगी. Civil Hospital Ahmedabad में डीएनए सैंपल कलेक्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. कसोटी भवन में मृतकों के परिजनों से डीएनए नमूने लिए जा रहे हैं.
धनंजय द्विवेदी, जो राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हैं, उन्होंने अपील की है कि “जिन लोगों के परिवारजन इस विमान में सवार थे, वे माता-पिता या बच्चे आकर अपना डीएनए सैंपल जल्द से जल्द जमा करें ताकि शवों की पहचान की जा सके.”
ग्राउंड पर भी घायल, 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
इस हादसे में सिर्फ विमान में मौजूद लोग ही नहीं, बल्कि ग्राउंड पर रह रहे आम लोग भी घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 50 से अधिक लोग जो मेडिकल कॉलेज के क्वार्टर्स में रह रहे थे, गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि अधिकतर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.