
South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जा रहा हैं. यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद अहम है क्योंकि टीम 1998 के बाद से कोई ICC खिताब नहीं जीत पाई है. 27 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरी प्रोटियाज़ टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा मैच के सबसे बड़े हीरो साबित हो रहे हैं. पैट कमिंस ने रचा इतिहास, जसप्रीत बुमराह को पछाड़ WTC 2023-25 चक्र में बने नंबर 1 विकेटटेकर
ऑस्ट्रेलिया की तीसरी पारी में जब टीम 74 रनों की बढ़त को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही थी, तब रबाडा ने दूसरी पारी के दूसरे सत्र में दो अहम विकेट चटकाए. उन्होंने पहले उस्मान ख्वाजा को 6 रन पर और फिर कैमरून ग्रीन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा. इससे पहले रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे. इस तरह उन्होंने इस फाइनल मैच में अब तक कुल 7 विकेट ले लिए हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के किसी भी फाइनल में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रबाडा ने इस दौरान न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने क्रमशः WTC 2021 और 2023-25 फाइनल में 6-6 विकेट लिए थे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रचा इतिहास
इतना ही नहीं, इस शानदार प्रदर्शन के साथ कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को भी पीछे छोड़ दिया है. रबाडा के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 573 विकेट हो गए हैं, जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ बन गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट:
- शॉन पोलॉक – 823 विकेट (504 पारियां)
- डेल स्टेन – 697 विकेट (340 पारियां)
- मखाया नतिनी – 661 विकेट (370 पारियां)
- एलन डोनाल्ड – 602 विकेट (291 पारियां)
- कगिसो रबाडा – 573 विकेट (299 पारियां)
- जैक्स कैलिस – 572 विकेट (568 पारियां)इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से न सिर्फ रबाडा की व्यक्तिगत उपलब्धियों में इजाफा हुआ है, बल्कि दक्षिण अफ्रीका की खिताबी उम्मीदों को भी मजबूती मिली है. ऑस्ट्रेलिया जहां बढ़त को मजबूत करने की कोशिश में है, वहीं रबाडा की धारदार गेंदबाज़ी ने उन्हें बार-बार परेशान किया है.