अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. एक वक्त था जब पासपोर्ट बनवाना बहुत बड़ा काम हुआ करता था मगर अब सरकार ने इसकी प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है. अब पहले की तरह पासपोर्ट बनवाने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं. सरकार ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है और इससे बड़ी ही आसानी से पासपोर्ट बनवाया जा सकता है.
आइए जानते है कि ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया:
ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस की अधिकारिक वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in पर जाए.
वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाए और फॉर्म भरें. आपको फॉर्म भरते वक्त उसी शहर के पॉसपोर्ट ऑफिस को सिलेक्ट करना हैं जहां आप रह रहे हैं. फॉर्म भरते वक्त सभी जानकारी जैसे नाम या पता क्रॉस चेक जरुर करें.
फॉर्म सही से भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें इससे आपका अकाउंट बन जाएगा. अब ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना ई-मेल एड्रेस डालकर लॉग इन करें.
लॉग इन के बाद भी एक फॉर्म भरना होगा. इसे भरने के बाद अपॉइन्टमेंट फिक्स करें.
इसके बाद आपको निर्धारित फीस ऑनलाइन पयेमेंट आप्शन के जरिए पैसे जमा करें. इसके बाद आपको अपॉइन्टमेंट की तारीख व समय चुनना होगा.
पेमेंट और अपॉइंटमेंट फिक्स करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपकी पासपोर्ट संबंधित सभी डिटेल होगी.
अपॉइंटमेंट वाले दिन इस पेज का प्रिंटआउट लेकर जाएं और पासपोर्ट ऑफिस में सभी दस्तावेज सबमिट करें.
दस्तावेज सबमिट करने के कुछ दिनों बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा और फिर आपको आपका पासपोर्ट मिल जाएगा.