
Radhika Apte on Motherhood: अभिनेत्री राधिका आप्टे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में नई माताओं को मिलने वाले सपोर्ट की कमी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मातृत्व और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के बीच बैलेंस बनाना बेहद कठिन है, खासकर जब शूटिंग के लंबे घंटे और कठोर शेड्यूल शामिल हों. राधिका, जो दिसंबर 2024 में मां बनी थीं, ने बताया कि उन्होंने डिलीवरी के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही काम पर लौटना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा, “हमारी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि हम लंबे समय तक शूट करते हैं और कई बार बच्चे को देखने का समय भी नहीं मिलता.”
यह मुद्दा तब और गर्माया जब दीपिका पादुकोण ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी, क्योंकि उन्होंने शूटिंग के घंटे कम करने और पारिवारिक समय को प्राथमिकता देने की मांग की थी. इस पर अजय देवगन और काजोल जैसे स्टार्स ने भी समर्थन जताया. राधिका आप्टे की हालिया फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ जो मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई थी, अब 30 मई 2025 को भारत में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में वह एक ऐसी महिला की भूमिका निभा रही हैं जो अरेंज्ड मैरिज के जाल में फंसने के बाद अपनी पहचान की तलाश में निकलती है.
राधिका की यह ईमानदारी और स्पष्टता फिल्म इंडस्ट्री में नई माताओं के लिए सपोर्ट और लचीलापन देने की जरूरत को रेखांकित करती है. उनका यह बयान इंडस्ट्री के भीतर और बाहर, दोनों जगह जरूरी बहस को जन्म देता है.