Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की फिल्म Vikram Vedha को लेकर मेकर्स ने दी सफाई, 'फिल्म को बड़े पैमाने पर भारत में फिल्माया गया'
विक्रम वेधा पोस्टर में ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

बीते कुछ दिनों  से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रहीं थी. अब मेकर्स ने इन सभी खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. इसको लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी किया है.

रिलायंस एंटरटेनमेंट ने उल्लेख किया है, 'हम विक्रम वेधा की शूटिंग लोकेशन्स को लेकर बहुत सी मिसलीडिंग और पूरी तरह से निराधार खबरें देख रहे हैं. हम एकदम साफ करना चाहते हैं कि विक्रम वेधा को भारत में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जिसमें लखनऊ भी शामिल हैं. फिल्म का एक हिस्सा यूनाइटेड अरब एमिरेट्स में अक्टूबर-नवंबर 2021 में शूट किया गया था क्योंकि यह एकमात्र स्थान था जो बायो-बबल के लिए बुनियादी ढांचा प्रदान करता था, जो इस तरह के पैमाने के क्रू को समायोजित करता था, साथ ही शूटिंग के पहले के महीनों में स्टूडियो में सेट के निर्माण की इजाजत देता है. हमने स्वास्थ्य और प्रोटोकॉल की चिंताओं से ऐसा करने का फैसला किया. इन फैक्ट्स को तोड़ मरोड़ कर पेश करना बेहद गलत और झूठ है.'

बयान में आगे कहा गया है, 'हम यह भी कहना चाहेंगे कि रिलायंस एंटरटेनमेंट में हम रचनात्मक प्रतिभाओं के सुझावों का स्वागत करते हैं, लेकिन प्रोडक्शन और बजट से जुड़ा फैसला एक केंद्रीकृत विशेषाधिकार हैं'

विक्रम वेधा भारतीय लोककथा 'विक्रम और बेताल' पर आधारित एक  एक्शन क्राइम थ्रिलर है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है. जोकि एक खतरनाक गैंगस्टर का पता लगाने और उसको पकड़ने के लिए निकल पड़ता है. फिल्म से हाल ही में ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक रिवील हुआ था, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया.

पुष्कर और गायत्री द्वारा डायरेक्टेड फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे , रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी और सत्यदीप मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.