
Who Drinks Champagne While Breastfeeding? बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. BAFTA 2025 (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स) से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. इस फोटो में राधिका एक हाथ से ब्रेस्ट मिल्क पंप कर रही हैं और दूसरे हाथ में शैम्पेन का ग्लास पकड़े हुए नजर आ रही हैं. जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई, सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे एक नई मां के संघर्ष का अनोखा चित्रण बताया, तो वहीं कई यूजर्स ने सवाल उठाया – "ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शैम्पेन कौन पीता है?"
राधिका ने बताई इस फोटो की कहानी:
राधिका आप्टे ने इस तस्वीर को मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया और मदरहुड (मां बनने) के अनुभवों पर रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि इस खास पल में उनकी दोस्त नताशा मल्होत्रा ने न सिर्फ उन्हें वॉशरूम में पंपिंग में मदद की, बल्कि उनके लिए शैम्पेन भी लेकर आईं.
2025 BAFTAs में राधिका आप्टे का BTS मोमेंट
View this post on Instagram
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि राधिका ने सच में शैम्पेन पी या यह सिर्फ एक पोज़ के लिए था. लेकिन तस्वीर ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है, कुछ इसे एक मजेदार पल मान रहे हैं, तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं.
दिसंबर 2024 में बनी थीं मां
राधिका आप्टे ने दिसंबर 2024 में अपने पति बेनेडिक्ट टेलर के साथ अपनी बेटी के जन्म की खबर दी थी. तब से वह मां बनने के सफर को खुलकर साझा कर रही हैं. बहरहाल, राधिका आप्टे की यह तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है. जहां कुछ लोग इसे मदरहुड और करियर बैलेंस करने का साहसिक प्रतीक मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि इस तरह की तस्वीरें गलत संदेश देती हैं.