Radhika Apte Shares Breastfeeding Photo: राधिका आप्टे ने पहले वर्क मीटिंग में बेटी को स्तनपान कराते हुए शेयर की तस्वीर, फैंस ने दी शुभकामनाएं (View Pic)
Radhika Apte (Photo Credits: Instagram)

Radhika Apte Shares Breastfeeding Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की है. यह तस्वीर खास इसलिए है क्योंकि इसमें राधिका अपने काम के पहले मीटिंग में अपनी नवजात बेटी को स्तनपान कराती नजर आ रही हैं. राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "First work meeting back after birth with our one week old at my breast #breastfeeding . इस पोस्ट के बाद फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. निर्देशक जोया अख्तर ने लिखा, "Congratulations" तो वहीं अभिनेत्री इरा दुबे ने कहा, "Congratulations beautiful mama."

रेड कार्पेट पर किया था बेबी बंप का खुलासा

राधिका आप्टे की प्रेग्नेंसी की खबर अक्टूबर में सामने आई थी, जब वह बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आईं. वह अपने लेटेस्ट फिल्म 'Sister Midnight' के प्रीमियर में शामिल हुई थीं, जहां उनका बेबी बंप देखते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

पर्सनल लाइफ में प्राइवेसी

राधिका आप्टे और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर की शादी 2012 में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी 2011 में लंदन में शुरू हुई, जब राधिका डांस की ट्रेनिंग के लिए वहां गई थीं. शादी के बाद यह कपल मुंबई और लंदन के बीच अपना समय बिताता है. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर राधिका हमेशा प्राइवेट रही हैं लेकिन यह तस्वीर उनके जीवन के इस खूबसूरत चैप्टर की झलक दे रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

फैंस और सेलेब्स का प्यार

राधिका की इस तस्वीर पर बधाई और शुभकामनाओं की बौछार हो रही है. फैंस और उनके को-स्टार्स उन्हें 'मदरहुड' की शुरुआत के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.