Vikram Vedha Box Office Collections: बॉक्स ऑफिस पर फिसली Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा', कलेक्शन में 45 फीसदी की गिरावट
ऋतिक रोशन (Photo Credits: Twitter)

Vikram Vedha Box Office Collections:  बॉलीवुड के हैंडसम हंक्स ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में असफल साबित होती दिख रही है. फिल्म 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी, हालांकि पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन करते हुए  फिल्म ने 37.5 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं अगर सोमवार के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म की कमाई में लगभग 45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. सोमवार को फिल्म ने केवल 5.5 करोड़ का बिजनेस किया. इसी के साथ विक्रम वेधा ने 4 दिन में 43 करोड़ का बिजनेस किया. Rajpal Yadav ने बताया आखिर शिव जी के मंदिर में ठंडक क्यों मिलती है, लोगों से आपस में प्यार के साथ रहने कि, की अपील (Watch Video)

बता दें कि पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित विक्रम वेधा 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. फिल्म में  ऋतिक और सैफ के अलावा अभिनेत्री राधिका आप्टे,योगिता बिहानी, शारिब हाशमी और रोहित सराफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के अनुसार,  विक्रम वेधा ने सोमवार को लगभग 5.5 करोड़ का बिजनेस किया है, जो लगभग 45 फीसदी की गिरावट दर्शाता है. हालांकि उम्मीद है कि दशहरा त्यौहार की छुट्टियों में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

वॉर के बाद दो-हीरो वाली फिल्म में काम करने के बारे में बात करते हुए, ऋतिक ने कहा, "जितने लोग उतना मजा. जैसा मैंने जिंदगी मिलेगी ना दोबारा, वॉर में किया था और अब सैफ के साथ, यह आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है. क्योंकि आप अद्भुत अभिनय देखते हैं. हर बार, मैंने मल्टीस्टारर फिल्म की है, यह मेरे लिए कहीं अधिक बेहतर और मजेदार रही है."