
Heinrich Klaasen Net Worth: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने सोमवार, 2 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस फैसले के साथ उन्होंने अपने सात साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और निरंतरता के लिए पहचाने जाने वाले क्लासेन ने तीनों प्रारूपों में कुल 3245 रन बनाए हैं. उनके संन्यास से दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बड़ी खाली जगह बन गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान के बाहर भी क्लासेन की दुनिया कितनी आलीशान और आकर्षक है? क्लासेन क्रिकेट के बाहर एक शांत और पारिवारिक जीवन जीते हैं. उनकी पत्नी सोने मार्टिन्स (Sone Martins) एक पेशेवर रेडियोग्राफर हैं. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम लाया (Laya) है. क्लासेन अक्सर अपने परिवार को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हैं और उन्हें अपने संतुलित जीवन का श्रेय देते हैं. इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा, मैक्सवेल, क्लासेन समेत इन दिग्गजों ने लिया संन्यास, देखिए अपने नामों की गूंज से मैदान को सुना कर गए खिलाड़ियों की लिस्ट
नेटवर्थ 2025: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं क्लासेन
साल 2025 तक हेनरिक क्लासेन की कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 6 मिलियन डॉलर यानी लगभग ₹50 करोड़ है. यह संपत्ति उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल, अन्य टी20 लीग्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से अर्जित की है. बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज़, क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद और आर्थिक रूप से लाभदायक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. हेनरिक क्लासेन क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी रहे हैं. वनडे मैच खेलने पर उन्हें करीब $1,900 (लगभग ₹1.6 लाख) और टी20 मुकाबलों में $911 (लगभग ₹75,000) प्रति मैच फीस मिलती थी. क्लासेन की निरंतर चयनित होने की वजह से यह आय एक स्थिर स्त्रोत बनी रही.
आईपीएल से आया असली धमाका
क्लासेन की कमाई में असली उछाल तब आया जब उन्होंने 2018 में राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में कदम रखा. इसके बाद वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले. 2023 और 2024 में, उन्हें SRH ने प्रति सीज़न ₹5.25 करोड़ में साइन किया. लेकिन 2025 से पहले उन्होंने बड़ा धमाका करते हुए ₹23 करोड़ की रिटेंशन डील पाई, जो उन्हें लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में शामिल करता है. क्लासेन केवल आईपीएल तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने SA20 (साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग), अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड की द हंड्रेड जैसी प्रतिष्ठित लीग्स में भी हिस्सा लिया है. इन टूर्नामेंटों से भी उन्हें लाखों डॉलर की कमाई हुई और उनकी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड वैल्यू और अधिक बढ़ गई.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से लाखों की कमाई
हेनरिक क्लासेन की लोकप्रियता का फायदा उन्हें ब्रांड डील्स में भी मिला. खेल परिधान कंपनियों से लेकर हेल्थ सर्विस ब्रांड्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स तक, उन्होंने कई कंपनियों के साथ करार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हर साल करीब ZAR 1 मिलियन (लगभग $70,000 या ₹58 लाख) की कमाई सिर्फ विज्ञापन से होती है.
क्लासेन की लग्ज़री लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन
रियल एस्टेट: क्लासेन प्रिटोरिया (Pretoria), साउथ अफ्रीका में एक प्राइवेट रेजिडेंस के मालिक हैं. इस घर की सटीक कीमत तो सार्वजनिक नहीं है, लेकिन यह उनकी हाई-प्रोफाइल जीवनशैली को दर्शाता है.
कार कलेक्शन
- BMW X5 – लगभग ₹1 करोड़ मूल्य
- Mercedes-Benz GLC Coupe – ₹60 से ₹70 लाख के बीच