SBI Clerk Mains Result 2025: SBI क्लर्क मेन्स का रिजल्ट जारी, sbi.co.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

SBI Clerk Mains Result 2025: जो उम्मीदवार लंबे समय से SBI Clerk Mains Result 2025 का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए आज का दिन बेहद खास है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज 2 जून को क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत देशभर में 13,732 क्लेरिकल पदों को भरा जाना है. यह परिणाम Junior Associate (Customer Support & Sales) पद के लिए आयोजित किए गए Mains Exam का है, जो 10 और 12 अप्रैल 2025 को देशभर में आयोजित हुआ था. अब जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अगली प्रक्रिया यानी Language Proficiency Test (LPT) की तैयारी करनी होगी.

NEET UG 2025 Result Date: आज जारी हो सकती है आंसर की, अगले हफ्ते आएगा फाइनल रिजल्ट; ऐसे करें स्कोरकार्ड चेक.

ऐसे चेक करें SBI Clerk Mains Result 2025

  • sbi.co.in पर जाएं.
  • होमपेज को नीचे स्क्रॉल करें और "Careers" सेक्शन पर क्लिक करें.
  • "Current Openings" में जाएं.
  • “Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales)” लिंक पर क्लिक करें.
  • “SBI Clerk Mains Result 2025” लिंक को चुनें.
  • एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं.
  • अपना रोल नंबर Ctrl+F की मदद से खोजें.
  • PDF फाइल को डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.

स्कोरकार्ड कब आएगा?

हालांकि फिलहाल केवल क्वालिफाईड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी हुई है, लेकिन जल्द ही व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें आपकी सेक्शन-वाइज मार्किंग, कुल स्कोर, और कट-ऑफ डिटेल्स होंगी. स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवारों को कैंडिडेट लॉगिन पोर्टल पर जाना होगा.

उम्मीदवारों के लिए अब आगे क्या?

SBI Clerk Mains परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब Language Proficiency Test (LPT) देना होगा. यह टेस्ट उस राज्य की स्थानीय भाषा में होगा, जहां आपने आवेदन किया है. इसमें आपकी पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता की जांच की जाएगी. अगर आपने 10वीं या 12वीं में संबंधित स्थानीय भाषा पढ़ी है और उसका प्रमाण दे सकते हैं, तो आपको यह टेस्ट नहीं देना होगा.