SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कहां और कैसे चेक करे नतीजें
SBI Clerk Mains Result 2025 Out Soon

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही है. एसबीआई जल्द ही जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) मेन्स परीक्षा का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बैंक में कुल 13,735 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

महत्वपूर्ण जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती 2025 की मुख्य परीक्षा 10 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी. इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13,735 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अवधि 17 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 7 जनवरी 2025 तक थी.

कब जारी होगा रिजल्ट?

रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 आज 23 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर स्थित ‘करियर’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब ‘एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2025’ का लिंक खोजें, और उस पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें, और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

क्या है चयन प्रक्रिया?

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार का कोई दौर नहीं होगा, इसलिए मुख्य परीक्षा के अंक ही अंतिम चयन के लिए निर्णायक होंगे. इसमें प्रवीणता परीक्षा अनिवार्य है, और इसे सफलतापूर्वक पास करना अंतिम चयन के लिए आवश्यक होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी?

एसबीआई क्लर्क पद के लिए सैलरी 17,900 रुपये से 47,920 रुपये के बीच होता है. इसमें उम्मीदवारों को शुरू में 19,900 रुपये रुपये का बेसिक पे मिलता है. इसके अलावा, समय के साथ अनुभव और प्रमोशन के आधार पर वेतन में वृद्धि होती रहती है. वेतन के साथ-साथ उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं, जिससे कुल सैलरी और अधिक हो जाती है.

हालांकि, अभी तक एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है. रिजल्ट को लेकर उम्मीदवारों में उत्सुकता बनी हुई है. जैसे ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी, उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.