SBI Clerk Recruitment 2022: बैंक जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके जरिए एसबीआई में क्लर्कियल कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पद पर 5000 से अधिक वैकेंसी है. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं. AIIMS Recruitment 2022: एम्स में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर मिलेगी नौकरी- आवेदन प्रक्रिया शुरू.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2022 है.
एसबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लर्क पद पर कुल 5008 वैकेंसी है. क्लर्क पद पर भर्ती अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, बंगाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, केरल, लखनऊ/दिल्ली, महाराष्ट्र/मुंबई मेट्रो, महाराष्ट्र एवं नॉर्थ ईस्टर्न में होगी.
योग्यता
SBI Clerk Recruitment 2022 भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का यूजीसी या एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में तीन साल का ग्रेजुएशन करना जरूरी है. फाइनल ईयर स्टूडेंट्स जिनका अंतिम रिजल्ट आने वाला हो, वे भी अप्लाई कर सकते हैं.
SBI Clerk Recruitment 2022: आयु सीमा
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / डीईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.