Koppal Murder Video: कर्नाटक के कोप्पल में शख्स पर हमला, बेकरी के अंदर आरोपियों ने धारदार हथियारों से उतारा मौत के घाट, भयावह वीडियो आया सामने
Credit-(X,@nabilajamal_)

कोप्पल, कर्नाटक: कर्नाटक के कोप्पल जिले से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शख्स पर बेकरी के अंदर घुसकर धारदार हथियारों से हमला किया गया. जिसमें शख्स की मौत हो गई.पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हमलावरों की क्रूरता साफ दिखाई देती है.मृतक की पहचान चेनप्पा नरिनाल के रूप में हुई है. घटना 31 मई को हुई जब चेनप्पा अपनी जान बचाने के लिए दौड़ते हुए एक बेकरी में घुसा, लेकिन हमलावरों ने दुकान के अंदर ही उसे घेर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो हमलावर धारदार हथियार से उस पर हमला कर रहे हैं, जबकि तीसरा शख्स उसके सिर पर लकड़ी के गट्ठे से वार करता है. इस दौरान बेकरी में मौजूद लोगों में डर फैल गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nabilajamal_नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Karnataka: जिस पत्नी के मर्डर केस में पति ने 2 साल जेल में काटे, वो निकली जिंदा, कोर्ट में खुद अपने पैरोंं पर चलकर पहुंची ‘लाश’!

शख्स पर हथियारों से हमला कर की हत्या 

खुलेआम किया मर्डर

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चेनप्पा बेकरी के अंदर लगातार हमलावरों से बचने की कोशिश करता रहा, लेकिन उन्हें चकमा देने में असफल रहा. आखिर वह बेकरी से बाहर भागा, लेकिन वहीं दो-तीन हमलावरों ने मिलकर उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी.

पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान प्रमोद, नागराज, प्रदीप, रवि, गौतम और दो मंजुनाथ नामक व्यक्तियों के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक यह हमला कथित जमीन विवाद को लेकर किया गया था.अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच गहनता से की जा रही है