जयपुर, राजस्थान: राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर इलाके से एक वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपको भी लगेगा की अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है. बताया जा रहा है की आरोपी को जब पुलिस पकड़कर ले जा रही थी तो उसके साथियो ने पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. ये सब सड़क पर लोगों के सामने खुलेआम हुआ. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस की प्राइवेट कार में तोड़फोड़ भी और कार के कांच भी तोड़ डाले. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस कांस्टेबल से भी हाथापाई की गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @lalluram_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:UP: गाजियाबाद में नोएडा पुलिस पर हमला, कांस्टेबल सौरभ की गोली मारकर हत्या; कुख्यात अपराधी कादिर को पकड़ने गई थी टीम (Watch Video)
पुलिस पर हमला
राजस्थान के जयपुर में वांछित आरोपी को पकड़ कर थाने ले जा रही पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने हेड कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वर्दी तक फाड़ दी. यहीं नहीं पुलिस के प्राइवेट वाहन में तोड़फोड़ कर आरोपी को फिल्मी स्टाइल में छुड़ाने का भी प्रयास किया… pic.twitter.com/uNThIztxE7
— Lallu Ram (@lalluram_news) June 2, 2025
हिरासत से छुड़ाने आए हमलावर
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल शहजाद अली वांटेड आरोपी गौरव राय को पकड़कर थाने ला रहे थे. तभी बाइक सवार दो युवकों विजय राय और राहुल राय ने उनकी गाड़ी ओवरटेक की और रास्ता रोककर अपराधी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. उन्होंने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की और शहजाद अली के साथ हाथापाई करते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ दी,पूरी घटना सड़क पर मौजूद लोगों के सामने घटी, मगर कोई आगे नहीं आया. कुछ राहगीर तो वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे, जबकि कुछ हमलावरों की ओर सहानुभूति रखते दिखे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे जनता में बहस छिड़ गई है कि पुलिस अकेले कैसे ऐसे हालात से निपटे.
अकेले डटे रहे कांस्टेबल
कॉन्स्टेबल शहजाद अली ने अकेले मोर्चा संभालते हुए न केवल आरोपी को फिर से हिरासत में लिया, बल्कि दोनों हमलावरों को भी भागने से रोका.बाद में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर विजय और राहुल को गिरफ्तार कर लिया.











QuickLY