UP: गाजियाबाद में नोएडा पुलिस पर हमला, कांस्टेबल सौरभ की गोली मारकर हत्या; कुख्यात अपराधी कादिर को पकड़ने गई थी टीम (Watch Video)
Photo- @i_patrakara/X

Ghaziabad Shocker: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नोएडा पुलिस की एक टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. ये पुलिस टीम रविवार रात कुख्यात आरोपी कादिर को पकड़ने के लिए मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची थी, लेकिन जैसे ही छापेमारी शुरू हुई भीड़ उग्र हो गई. उन्होंने पहले पुलिस पर पथराव किया फिर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में नोएडा फेज-2 थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ को गोली लग गई. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके अलावा पुलिस टीम के 2 से 3 अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, हमले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में लिया गया. आरोपी कादिर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.

ये भी पढें: VIDEO: तेज तूफान और बारिश के कारण गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरी, 1 दरोगा की मलबे में दबकर हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने

गाजियाबाद में नोएडा पुलिस पर हमला

कादिर पर कई आपराधिक मामले दर्ज

बताया जा रहा है कि कादिर पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. नोएडा के एक सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.

इस घटना ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है. एक बहादुर जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी, जबकि अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

दिल्ली-NCR में अपराधियों के हौसले बुलंद

सौरभ के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है. इस मामले ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और अपराधियों के हौसले बुलंद होने पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

अब देखना होगा कि प्रशासन दोषियों पर कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करता है.