गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में तेज बारिश और आंधी का कहर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे के रूप में सामने आया.अंकुर विहार स्थित एसीपी कार्यालय की छत गिरने से उसमें सो रहे सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मलबे में दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक और अफरा-तफरी का माहौल है. देश के कई राज्यों में मानसून शुरू होने के पहले ही तेज तूफ़ान और बारिश शुरू हो गई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में भी तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है.
महाराष्ट्र में भी कई जगहों पर तेज बारिश और तेज आंधी ने काफी नुकसान किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @TrueStoryUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Heavy Rains in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत
मलबे में दबकर सब इंस्पेक्टर की मौत
UP के गाजियाबाद में बीती रात तेज़ तूफान के बीच ACP ऑफिस की छत गिरने से यहाँ सो रहे दरोगा वीरेंद्र मिश्रा की जान चली गई। हादसे की जानकारी सुबह मिली। आनन फानन मे वीरेंद्र मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया.. जहाँ उन्हे मृत घोषित किया गया।#UttarPradesh | #Ghaziabad pic.twitter.com/JHLEPTDVh4
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 25, 2025
बारिश और तूफान बना मौत की वजह
घटना शनिवार देर रात की है, जब तेज बारिश और तूफान के चलते एसीपी अंकुर विहार कार्यालय की एक छत भरभराकर गिर गई.छत के नीचे सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58 वर्ष) सो रहे थे, जो लिंटर के नीचे दब गए. घटना के वक्त कार्यालय में अन्य कोई मौजूद नहीं था.
सुबह हुआ हादसे का खुलासा
जब रविवार सुबह अन्य पुलिसकर्मी कार्यालय पहुंचे, तो उन्होंने कमरे की हालत देखी और मलबा हटाकर वीरेंद्र मिश्रा को बाहर निकाला. तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वीरेन्द्र मिश्रा इटावा के निवासी थे
वीरेन्द्र कुमार मिश्रा इटावा जिले के ग्राम चित्तभवन, थाना एकदिल के मूल निवासी थे. वे लंबे समय से अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.उनकी पत्नी और बच्चे गाजियाबाद पहुंच चुके हैं.इस दुखद हादसे के बाद गाजियाबाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. एसीपी अजय कुमार ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा कार्यालय में पेशकार के पद पर तैनात थे और ड्यूटी के बाद अक्सर वहीं सो जाया करते थे.तेज बारिश और लापरवाह भवन रखरखाव इस दर्दनाक मौत की वजह बन गया.
जांच के आदेश
पुलिस प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या कार्यालय भवन की स्थिति पहले से खराब थी और यदि हां, तो मरम्मत क्यों नहीं कराई गई. यह सवाल अब विभागीय लापरवाही की ओर भी इशारा कर रहा है.













QuickLY