VIDEO: 'भारत गरीब नहीं, हमें लूटा गया है': बीजेपी सांसद Samik Bhattacharya ने लंदन में ही अंग्रेजों पर कसा तंज, पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ चेताया
Photo- ANI

Samik Bhattacharya London Statement: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद समिक भट्टाचार्य ने लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की छवि को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत अब किसी के दरवाजे पर भीख का कटोरा लेकर नहीं जाता, बल्कि दुनिया को चेतावनी देने आया है कि जो आज भारत के साथ हो रहा है, वो कल आपके साथ भी हो सकता है. भट्टाचार्य ने कहा, ''भारत गरीब नहीं है, बल्कि उसे लूटा गया है. कई देशों ने अपने महल हमारे संसाधनों को लूट कर बनाए हैं. भारत ने कभी किसी को नहीं लूटा, लेकिन हमसे बहुत कुछ छीना गया.”

समिक भट्टाचार्य इस समय एक बहुदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ लंदन दौरे पर हैं, जो फ्रांस, इटली और डेनमार्क के दौरे के बाद अब ब्रिटेन पहुंचा है. यह दौरा भारत सरकार के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद की कूटनीतिक पहल का हिस्सा है.

ये भी पढें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर डेनमार्क के पूर्व राजदूत ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, बताया ‘भारत का सच्चा रक्षक’

'भारत गरीब नहीं, हमें लूटा गया है'

आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश

उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया से मदद नहीं मांगता, बल्कि आतंकवाद के खतरे के खिलाफ एक स्पष्ट और सशक्त संदेश दे रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनियाभर में लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि भारत अब आतंक के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है.

भट्टाचार्य ने कुछ वैश्विक ताकतों पर भी निशाना साधा और कहा कि ये देश हथियार बेचने के लिए अपनी नीतियों में बदलाव कर लेते हैं. और भारत को संवाद की नसीहत देते हैं. उन्होंने कहा, "जब खुद को फायदा पहुंचाना हो, तब ये देश मानवता की बातें भूल जाते हैं."

ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ

गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया गया.